Paytm एक ऐसा App जिसकी हेल्प से आप आसानी से Payment और Bill भर सकते हैं . ये तो सभी ही जानते होंगे की Paytm किस तरह काम करता हैं . पर क्या आपको पता हैं आपको Paytm उपयोग करने के लिए अब KYC अनिवार्य हो चुका हैं. यहाँ पर हम जानेगे की Paytm की KYC कैसे करे.. Paytm की KYC करने से पहले आपको बता देना चाहूंगा की इसकी जरुरत क्यों होती . Paytm मैं कुछ समय पहले जब KYC अनिवार्य नहीं था तब आप आसानी से Payment कर सकते थे और Payment ले भी सकते थे पर अब paytm KYC अनिवार्ये हो चुका हैं अब आप बिना KYC के Paytm को Use नहीं कर सकते हैं .
Paytm की KYC करने से पहले आपको KYC के बारे मैं पता होना चाइये . चलिए बात करते हैं KYC क्या हैं.
KYC की की full form Know your customer जिसका मतलब हैं आप अपने कस्टमर के बारे मैं सब जानना . यदि आप साधारण भाषा मैं कहे तो आपके पास अपने कस्टमर की सभी जानकारी होनी चाइये . KYC का एक ही तथ्य हैं आपको अपने कस्टमर(क्लाइंट) की सभी जानकारी को verify करना हैं . उद्धरण के लिए आप किसी बैंक मैं अपना अकाउंट खुलवाने जाते हैं तो बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आपको KYC document यानि की अपना आधार कार्ड ,Voter ID कार्ड और अपना signature और फोटो आदि बैंक के अधिकारी को देना होता हैं जिन सबकी बुनियाद पर बैंक आपका अकाउंट ओपन करके दे देता हैं . बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए जो भी आपको document देकर खुद को verify करना होता उसको KYC कहते हैं ताकि अगर बाद में आपके आकउंट से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो बैंक आपको जानती भी आपके document की बुनियाद पर . ये जो भी कम्पलीट प्रोसेस होता हैं उसे KYC कहते हैं . हर एक बिज़नेस में KYC करना अनिवार्य हो चुका हैं यदि आप कोई job भी करने जाते हो तो भी आपका KYC होना अनिवार्य हैं . KYC एक तरीका हैं जो की legal बिज़नेस के लिए बहुत जरुरी हो चुका हैं . क़िसी भी बिज़नेस में अपने client को verify करना KYC के अंदर आता हैं .
यदि आप एक Business Man हो और आप क़िसी कंपनी को ऑपरेट कर रहे हो और और आप बहुत से लोगो को अपनी कंपनी में जॉब पर रखना कहते हो तो KYC आपके लिए बहुत important हैं जो की आप बाद में होने वाले illegal कामो से बचने में सयता करता हैं . उधाहरण के लिए यदि आप किस बैंक के मैनेजर हैं और आपने अपने निचे कुछ employee को जॉब दी हुई हैं जिनमे से सबकी KYC हुई हैं पर एक employee की KYC नहीं हो पायी हैं यदि वो employee बैंक में कुछ घोटाला करके फरार हो जाता हैं और आपके पास उसके legal document भी नहीं हैं क्युकी आपने उसकी KYC यानि की employee को verify नहीं किया हुआ था तो आप उस व्यक्ति का कुछ भी नहीं कर सकते क्युकी आपके पास कोई legal verification नहीं हैं पर यदि आपके पास उसके लीगल verification डॉक्यूमेंट हैं तो आप आसानी से उस घोटाले का पता लग सकते हैं और उस एम्प्लोयी का भी . एक साधारण भाषा main कहे तो KYC करने पर आपके पास आपके कस्टमर,क्लाइंट,employee की सारी Details Government की illegal ID से जुडी हुई होती हैं .
KYC मतलब अपने Customer के बारे में सभी जानकारी को Verify करना . Paytm किस में आपको अपने आप को क़िसी government आईडी से Verify करना हैं . यदि आप Paytm में KYC करना चाहते हो तो आप अपने Aadhar कार्ड की मदत से अपने आप को वेरीफाई करके Paytm की सर्विस का उपयोग कर सकते हैं . केवल आधार कार्ड से क्या आप Paytm की KYC आप अलग आईडी से भी कर सकते हैं .
१. आधारकार्ड से - Paytm KYC आधार कार्ड से बड़ी आसानी से कर सकते हैं आजकल आधारकार्ड सबके पास होता हैं आप आसानी से अपने आधारकार्ड के नंबर से अपने आप को Verify करा कर Paytm KYC को पूरा करा सकते हैं .
२. Driving लाइसेंस- यदि आपके पास आधारकार्ड नहीं हैं तो आप ड्राइविंग लाइरसेंस से भी करा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस भी आपके लिए एक एआईडी का काम करता हैं तो आप आसनी से ड्राइविंग लाइसेंस भी Paytm KYC करा सकते हैं .
३. वोटर आईडी - जी हा यदि आपके पास आधारकार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हैं तो आप वोटर आईडी का Use करके भी अपने आप को Verify करा सकते हैं .
४. पासपोर्ट - Paytm KYC करने के लिए आप पासपोर्ट का use करके भी KYC करा सकते हैं .
५. NREGA जॉब कार्ड -यदि आपके ऊपर दिए गए चारो में से कुछ भी नहीं हैं तो आप . NREGA जॉब कार्ड का use करके भी आप आसानी से verify करा सकते हैं .
इस तरह से आप क़िसी भी आईडी का use करके Paytm KYC कर सकते हैं .
Paytm KYC कोन कोन सी आईडी को Use करके हो सकती हैं तो आपने जान लिया पर क्या आप ये जानते हैं की क्या आप खुद Paytm KYC कर सकते हैं .
Paytm KYC को हम खुद पूरा नहीं कर सकते हैं पूरा करने के लिए आपको नजदीकी Paytm शॉप पे जाना होगा . चलिए में आपको बताता हु की आप कितना प्रोसेस अपने आप खुद कर सकते हैं . वैसे तो आप Paytm KYC डायरेक्ट पास की Paytm शॉप से करा सकते हैं
१.Identification
२. Verification
Identification आप चाहे तो खुद भी कर सकते हैं या आप डायरेक्ट शॉप पे भी करा सकते हैं .
Step I- Identification को करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Paytm में लॉगिन कर लेना हैं . Paytm में लॉगिन करने के बाद आपको KYC का icon मिलेगा जिसपे आपको क्लिक कर लेना हैं . आपको यदि KYC आइकॉन नहीं मिल रहा हैं तो आपको बता देना चाउंगा की KYC आइकॉन Link your Bank A/c के बाद दाए तरफ की तरफ आता हैं , KYC आइकॉन आप निचे दी गयी इमेज में देख सकते हैं .
Step II -इस स्टेप में आपको कुछ भी नहीं करना बस Process Button पर क्लिक कर लीजिये .
Step III - ये स्टेप आप बहुत महत्वपूर्ण हैं इस स्टेप में आपको अपने आधारकार्ड के नंबर को डालना हाँ. साथ ही आपको अपना नाम डालना हैं धियान रहे आपका नाम आधारकार्ड के ऊपर भी वो ही नाम हो . आधारकार्ड और नाम को डालकर आपको Terms एंड condition को चेक(राइट का निशान ) कर देना हैं .उसके बाद आपके बाद process बटन पर क्लिक कर लेना हैं .
Step IV-
प्रोसेस पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जो की आधारकार्ड की तरफ से होगा . ये मैसेज हमेशा उसी नंबर पर आता हैं जो आपके आधारकार्ड से लिंक हो , उस मैसेज में आपको OTP कोड मिलेगा जिसको आपको भरना हैं . उसके बाद अगले प्रोसेस के लिए बटन पर क्लिक कर देना हैं उसके बाद आपके सामने आपका आधारकार्ड खुल जायेगा और आपको फिर से अगले प्रोसेस पर क्लिक कर Confirm कर देना हैं
Step V - इस प्रकार आप देख सकते हैं की आपका Identification हो जायेगा और आप आसानी से देख सकते हो . अब आपको आपको दूसरे process यानि की वेरफिकेशन करना हैं .
Verification आप खुद नहीं कर सकते हो वेरिफिकेशन करने के लिए आपको Paytm की पास की शॉप में जाना पड़ेगा क्युकी Verification आपके और शॉप वाले के thumb लगा कर होता हैं . बिना Paytm शॉप पर जाये आप verify नहीं करा सकते हैं .
Step I- पास की Paytm शॉप के बारे में जान ने के लिए आपको AT your Near by KYC point पर क्लिक करे . जो की आपके identification प्रोसेस पूरा हो जाने पर दिखाई देगा . या आप अपने घर पर भी ये वेरीफाई करा सकते हो , चलिए पहले बात करते हैं पास की Paytm शॉप से कैसे कराये ,अब AT your Near by KYC point पर क्लिक कर लीजिये ,
Step II- AT your Near by KYC पॉइंट पर क्लीक करने पर आपको आपके पास की शॉप का नाम और मोबाइल नंबर और वो शॉप आपसे कितनी दूर हैं पता चल जायेगा .. आप आसनी से उस शॉप पर जाकर एक फॉर्म भरके verify करा सकते हैं और अपना Paytm आसानी से USE कर सक्यते हैं ,
Step III- अब बात करते हैं आप अपने घर पर कैसे वेरिफिकेशन कराये उसके लिए आपको AT your Near by KYC पॉइंट के निचे ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम होगा AT your Doorstep उसपर क्लिक कर लीजिये .
Step IV- AT your डोरस्टेप पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसको आपको भरना हैं जिसमे आपको अपना Name,House No ,Pin code ,City ,State ,Mobile No भरकर आपको Add Address पर क्लिक कर देना हैं उसके बाद आपके घर पर Paytm की तरफ से verify करने वाले लोग आपको verify कर जायँगे इस तरह भी आप अपनी KYC कर Paytm में Payment कर भी सकते हैं और ले भी सकते हैं .
इस प्रकार आप आसनी से अपनी Paytm KYC को पूरा कर सकते हैं
यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप ब्लॉग के कांटेक्ट पेज(Contact Page) पर जाकर लिख सकते हैं हम आपकी सयता जरूर करेंगे .