Paytm Account कैसे क्रिएट करे | Paytm के फायदे और उपयोग


Paytm Account Create करने से पहले कुछ बात Paytm के बारे में कर लेते हैं की Paytm Account Create एंड use करने के लिए आपको क्या क्या जानकारी होनी चाइये . जैसा की आप जानते ही हैं की Paytm एक एप्लीकेशन हैं जिसके द्वारा हम कई तरीके की पेमेंट्स एंड बिल की payment Paytm का यूज करके कही से भी और किसी भी टाइम अपने मोबाइल से कर सकते हैं . Paytm का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण फायदा ये हैं की आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से पैसे Add करके पेमेंट कर सकते हैं वो भी कुछ सेकण्ड्स में । वैसे तो आज कल सब Paytm ही use करने लगे हैं क्युकी Paytm हमारे लिए बहुत फ़ायदेमं साबीत हो चूका हैं .

PAYTM क्या हैं? किस तरह इसका यूज़ किया जाता हैं



PAYTM अकाउंट कैसे क्रिएट करे ? PAYTM के फायदे और यूज़

PAYTM KYC कैसे करे | KYC क्या हैं

Paytm Account Create करने के बाद आप किस किस तरह की पेमेंट या बिल कर सकते हैं .

Paytm Account Create करने के बाद आप निम्न तरह की पेमेंट या बिल pay कर सकते हो .
१. यदि आपको मोबाइल का रिचार्ज करना हैं तो भी आप आसानी से रिचार्ज कर सकते हो । पुराने समय में आप रिचार्ज करने के लिए किसी शॉप पर जाते थे आपका बहुत टाइम waste होता था पर अब ऐसा नहीं हैं अब आप Paytm की हेल्प से आसानी से recharge कर सकते हैं ये ही नहीं आप आसानी से अपने बैंक से पैसे भी ऐड कर सकते हैं .

२. बिजली का बिल भरने में आपको घंटो और बहुत दूर जाना पड़ता था पर आप वो भी Paytm की हेल्प से भर सकते हैं .बिल चाहे बड़ा हो या छोटा आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं .

३. यदि आप कही किसी मूवी हाल में मूवी देखने जाते हो पर आपके पास Cash नहीं हैं आप चाहते हो की आप बिना Cash दिए मूवी टिकट लेले तो आप Paytm का Use कर सकते हैं . Paytm account Create करके आप मूवी टिकट भी आसानी से खरीद सकते हैं .

४. Paytm अकाउंट Create करने से आपको यह फयदा हैं की आप आसान से अपनी DTH के लिए भी पेमेंट कर सकते हैं . आपको कही भी जाने की की जरुरत नहीं पड़ेगी .

५. पुराने समय में आप बस कंडक्टर से Cash देकर बस टिकट लिया करते थे पर जबसे Paytm आया हैं आप आसानी से कही से किसी भी टाइम आसानी से टिकट ले सकते हैं . आपको सिर्फ अपना account Create करना हैं और बस वाले आइकॉन पर क्लिक करके अपनी बस के लिए टिकट खरीद लेना है .

६. आज कल ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ही ज्यादा होने लगी लोगो के पास इतना टाइम ही नहीं हैं की वो शॉप में जाकर शॉपिंग करे हर कोई ये चाहता हैं की वो एक place पर बैठकर शॉपिंग करे और पेमेंट करे तो ये शॉपिंग ऑप्शन भी आपको Paytm में मिल जायेगा । Paytm शॉपिंग में आप सब कुछ खरीद सकते हो .

७. मेट्रो का पेमेंट करने के लिए अब मेट्रो मशीन के पास नहीं जाना पड़ेगा आप जब चाहे जहा चाहे आसानी से मेट्रो के कार्ड के लिए पेमेंट कर सकते हैं|

८. Paytm में account Create करने के बाद आप आसानी से flight बुक कर सकते हैं .

९.यदि आपको ट्रैन के लिए टिकट चाइये तो भी आप Paytm का Use करके आसानी से टिकट खरीद सकते हैं .

१०. लैंडलाइन का बिल भी आप Paytm की हेल्प से कर सकते हो .

११. यदि आप कोई ब्रॉडबैंड यूज कर रहे हो और आपको उसका रिचार्ज करने के लिए बार बार शॉप पे जाना पड़ता हो तो अब आप Paytm की हेल्प से आसानी से ब्रॉबैंड का बिल भी pay कर सकते हैं .

१२.मोबाइल पोस्टपेड का मतलब होता हैं की आप सर्विस पहले Use करे और उसकी पेमेंट बाद में करे Paytm Account Create करके आप आसानी से मोबाइल पोस्टपेड भी भर सकते हैं .

१३. पानी का बिल तक भी आप Paytm का Use करके भर सकते हैं .

१४. यदि आप भूल गए हो की आपको गैस की पेमेंट के लिए कहाँ तक जाना पड़ता था तो अब वो भी आप Paytm Account Create करके कर सकते हो .

१५. पेट्रोल का तो सब ही जानते हैं यूज भी डेली ही करते हैं तो आपको बता देना चाहूंगा की आप Paytm का यूज करके पेमेंट भी कर सकते हैं .

१६. Event ,Gifts ,टोल नका ,Insurance , बाइक कार Insurance भी आप Paytm account Create करके कर सकते हैं .

इस तरह आप आसानी से अलग अलग तरह क की पेमेंट व् बिल भर सकते हैं वो भी चंद सेकंड में ।

Paytm को यूज़ करना बहुत ही आसान हैं . आप अपने बैंक से डायरेक्ट पैसे ऐड करके किसी को भी pay कर सकते हैं .



Paytm Account कैसे Create करे -

Paytm account Create करना बड़ा ही आसान हैं आपको सिर्फ कुछ बातो का धियान रखना जरुरी हैं .

Paytm अकाउंट को Create करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और एक Email ID की जरुरत पड़ी हैं . धियान रहे मोबाइल नंबर आपका चालू हो क्युकी बाद में उसपर Otp code आता हैं .

Paytm अकाउंट Create करने के स्टेप -

Paytm अकाउंट Create करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना हैं .(Use or Benefit)

स्टेप १- सबसे पहले अपने मोबाइल के Google Play स्टोर में जाकर सर्च करे Paytm । Paytm सर्च करके के बाद सबसे ऊपर आपको Paytm App मिलेगा उसको डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये. Paytm इनस्टॉल करने के बाद आप Paytm आप को ओपन कर लीजिये . ओपन करने के बाद आपको account Create करना हैं . Paytm में account Create करने के लिए सबसे ऊपर बाये तरफ टॉगल बटन पर क्लिक कर लीजिये .

how to create paytm account

स्टेप २- टॉगल बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो बटन दिखेंगे जिसमे एक बटन पर Login to Paytm तथा दूसरे पर Create a New Account लिखा मिलेगा यदि आपका पहले से आकंठ हैं तो आप लॉगिन करले यदि आप अकाउंट Create करना चाहते हैं तो Create a New Account पर क्लिक कर लीजिये .

How to create paytm account-Hindi

स्टेप्३- Create a New Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलके आएगा जिसमे आपको कुछ फ़ीएल्स मिलेंगे जहा पर आपको एक फील्ड मोबाइल नंबर डालने का मिलेगा दूसरा password डालने का मिलेगा और तीसरा आपको email id का मिलेगा जहाँ पे आपको तीनो को भर देना हैं . सभी जानकारी भरने के बाद आपको Create a new Account बटन पर क्लिक कर देना हैं .

paytm account kaise create kare

स्टेप्४- ये स्टेप आपके लिए बहुत important हैं इस स्टेप में आपके मोबाइल नंबर पर एक otp मैसेज जायेगा आपको उस otp message से otp कोड भरना हैं . Otp code हमेशा अंको में होता हैं आप आसानी से भर सकते हैं . Otp code भरने के बाद आपको confirm बटन पर क्लिक कर दें हैं . आपका account confirm हो जायेगा .

payt account create karne ke fayede

स्टेप्५- यदि आपको अपना अकॉउंट लॉगिन करना हैं तो आप Login to paytm क्लिक करके अपना अकाउंट लोग इन कर सकते हैं . लॉगिन करने के बाद ही आप पेमेंट कर पाएंगे या बिल pay कर पाएंगे .

payt account ko create karke login kaise kare sikhe

स्टेप्६ - अब आप देख सकते हैं आपका account Create होक लॉगिन हो गया हैं . अब आप आसानी से पेमेंट ले सकते हैं दे सकते हैं या बिल पेमेंट कर सकते हैं .

paytm aacount create karne ke steps

इस प्रकार आप आसानी से Paytm अकॉउंट Create कर सकते हैं . यदि आपको फिर भी कोई प्रॉब्लम आये तो मुझे कांटेक्ट पेज पे जाकर लिख सकते हैं . कांटेक्ट पेज पे जाने के लिए आपकोसबसे Contact के नाम से लिखा मिलेगा . उसपर क्लिक करके आप कांटेक्ट कर सकते हैं .


Please Share

Recommended Posts:-