Google Adsense से वेबसाइट को approve करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट के कंटेंट एंड वेबसाइट ke मैनेजमेंट के बारे में काम करना हैं.
Google Adsense वेबसाइट को approve क्यों करता हैं ? वेबसाइट को approve कराने के लिए आपको क्या करना चाइये? Google Adsense ब्लॉग वेबसाइट को क्यों approve करता हैं?
- चलिए बात करते हैं की Google Adsense क्या हैं? . Google Adsense गूगल का ही एक प्रोडक्ट हैं जो वेबसाइट को मोनेटाइज (Monetize) (ब्लॉग पर ऐड शो करके ब्लॉगर को पैसे देना ) करने में हेल्प करता हैं .
जैसा ki आप जानते ही हैं की Google Adsense वेब ब्लॉग को approve करके में मोनेटाइज (Monetize) करने में हेल्प करता। Google के पास बहुत क्लाइंट होते जो गूगल को अपने बिज़नेस को पब्लिक को शो करने के लिए पैसे Google को देते हैं। गूगल उनके ऐड को वेब्स ब्लॉग पर शो करता हैं। जिस से गूगल को भी earning होती हैं ब्लॉगर को भी। Google Adsense आपके वेब ब्लॉग को approve करने के लिए आपकी वेबसाइट का रिव्यु करता हैं . आपकी वेबसाइट पर कंटेंट बिलकुल अच्छे और आपके दुवारा लिखे होने चाइये .
Google Adsense से वेब ब्लॉग को approve करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना हैं। यदि आप इन स्टेप्स को फॉलो कर लेते हैं तो आप आसानी से ३ दिन में ही अपनी वेबसाइट को approve करा पाएंगे।
Google Adsense से वेबसाइट को approve कराने के लिए आपको अपने ब्लॉग की थीम , template कैसे चुने ?-
ब्लॉग
1.
Google Adsense से वेबसाइट को approve करने के लिए आपको अपने ब्लॉग की थीम सिंपल लेनी हैं . ब्लॉग की थीम सिंपल होनी चाइये। . Google Adsense पर ब्लॉग थीम का भी इफ़ेक्ट पड़ता हैं। आपकी थीम ज्यादा रंगीन (colorful) तो नहीं हैं . आपकी थीम ज्यादा रंगीन(colorful) नहीं होनी चाइये।
Google आपके blog पेज को तभी रिजल्ट मैं लता हैं यदि आपकी website की पेज स्पीड अच्छी हो। पेज लोड स्पीड अच्छी होनी चाइये इसलिए आपको ऐसी थीम को यूज करना जिसमे ज्यादा Animation न हो। ज्यादा एनीमेशन वाली ब्लॉग थीम बहुत टाइम लेती हैं लोड होने में.
Google Adsense आपकी वेबसाइट को approve करने से पहले आपकी वेबसाइट के मैनेजमेंट पर भी धियान देता हैं. गूगल Adsense के लिए आपकी वेबसाइट एक प्रोफेशनल(Professional) तरीके में बनी होनी चाइये।
Google Adsense से वेबसाइट को approve करने के लिए आपकी वेबसाइट को कुछ इसतरह से मैनेज करना हैं।
आपकी वेबसाइट पर एक होम पेज होनाjaruri हैं . हर पेज पर सबसे ऊपर मेनू मैं होम पेज शो होना जरुरी हाँ। यदि आप अपनी वेबसाइट HTML या वर्डप्रेस मैं बना rahe हैं तो भी होम पेज जरुरी होता हैं।
अबाउट पेज आपकी वेब ब्लॉग मैं अहम् भूमिका निभाता हैं.Google अद्सेंसे आपकी वैब के अबाउट पेज को देखता हैं। गूगल अद्सेंसे वेब ब्लॉग को अप्प्रोवे करने से पहले आपके ब्लॉग के बारे मैं जान न चाहते हैं। अपने वेब ब्लॉग के अबाउट पेज पर अपने ब्लॉग के बारे मैं अच्छा अच्छा लिखिए. गूँगे अद्सेंसे के लिए अबाउट पेज को कैसे मैनेज करे यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं . Click here.
Terms&Policy पेज को लिखना थोड़ कठिन होता हैं। Google Adsense आपके ब्लॉग की Terms & Policy को भी read करता हैं . Google Adsense वेब blog के Terms&Policy पेज पर देखता की इस ब्लॉग की क्या टर्म्स और कंडीशंस हैं। Terms&Policy पाए पर आपको अपने ब्लॉग की कुछ conditions और कुछ policy दिखानी होती हैं। Google Adsense से वेबसाइट को approve करने के लिए Terms&Policy पेज को मैनेज करने के लिए यहाँ क्लिक करे -
How to manage terms and policy page see here - Click here वेबसाइट पर एक कांटेक्ट पेज भी होना चाइये।
Google Adsense वेबसाइट को approve करने से पहले चेक करता हैं की वेबसाइट एक अच्छे तरीके वे में बनी हैं की नहीं। एक अच्छे प्रोफेशनल (professional) वेब ब्लॉग को बनाने के लिए आपको एक -Contact पेज भी बना लेना हैं। कांटेक्ट पेज को देकने के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
अब बात करते हैं की आपको कितना कॉन्टेंट लिखना हैं और कितनी पोस्ट के बाद Google Adsense के लिए अप्लाई करना हैं.
Google Adsense को approve करने के लिए आपको अपने ब्लॉग के पोस्ट पर भी धियान देना हों।
१. आपका कंटेंट फ्रेश होना चाइये। Google Adsense को approve करने के लिए आपको कही से भी कंटेंट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर नहीं डालना हैं। यदि आप किसी और वेब ब्लॉग का कंटेंट उठा कर डालते हैं तो गूगल पालिसी के अंडर नहीं आता और गूगल आपके web ब्लॉग को approve भी नहीं करेगा।
आपको सिर्फ फ्रेश कंटेंट ही लिखना है.
२. आप अपनी वेब ब्लॉग पर बिलकुल अलग कंटेंट लिखे . Google Adsense बेस्ट रिजल्ट को ही दिखता hain . इसलिए aapka कंटेंट ाचा और उनके होना चाइये।
३. आपके लिए ब्लॉग्गिंग एक शुरुआत होगी। आपको सुरु मैं कम से काम 1500 से 2000 words की पोस्ट लिखनी हैं ..Google Adsense को बहुत सारे कंटेंट को दिखाना पड़ता हैं। इसलिए आपको पोस्ट को बड़ा लिखा हैं।
४. आपको कम से कम 12 पोस्ट लिखनी हैं और अधिक से अधिक 15 उसके बाद आप Google Adsense अप्रूवल ले पाएंगे।
गूगल अद्सेंसेse अपनी वेबसाइट को जल्दी से जल्दी अप्प्रोवे करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट का सितमप क्रिएट कर गूगल को सबमिट कर देना हैं। सितमप की हेल्प से आपकी वेबसाइट के पेज गूगल मैं इंडेक्स हो जायेंगे जिसके कारन आपके पेज सर्च ेंगीं मैं भी दिखने सुरु हो जायेंगे।
Google को Sitemap सबमिट करने के बाद आपको Google के लिए Apply कर देना हैं।