Paytm क्या हैं? किस तरह इसका यूज़ किया जाता हैं .| Paytm details in Hindi


paytm ke bare main sabhi jankari

Paytm के बारे में आज कल सब जान नI चाहते हैं क्युकी आज कल सबसे ज्यादा यूज़ मैं Paytm ही हैं . डिजिटल इंडिया के अंतर्गत Paytm ने एक बड़ा role play किया हुआ हैं , Paytm इंडिया को कैशलेश होने मैं बहुत हेल्प कर रहा हैं .वैसे तो आप लोग कैशलेस के बारे मैं जानते ही होंगे . कैशलेश का मतलब हैं आप बिना किसी को cash दिए डिजिटल money का यूज़ करके पेमेंट कर सकते हैं . कैशलेस के बड़े फायदे हैं . आप आसानी से कही से भी किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं या पेमेंट ले सकते हैं . कैशलेस इंडिया बनाने मैं Paytm का सबसे बड़ा हाथ हैं , Paytm के द्वारा हम किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं या किसी से भी पेमेंट ले सकते हैं .

Paytm को यूज़ करना बहुत ही आसान हैं . आप अपने बैंक से डायरेक्ट पैसे ऐड करके किसी को भी pay कर सकते हैं .

PAYTM क्या हैं? किस तरह इसका यूज़ किया जाता हैं



PAYTM अकाउंट कैसे क्रिएट करे ? PAYTM के फायदे और यूज़

PAYTM KYC कैसे करे | KYC क्या हैं



Paytm को किस किस तरह की पेमेंट मैं यूज़ कर सकते हैं ?

Paytm का यूज़ आप किसी भी तरह की पेमेंट के लिए कर सकते हो . यदि आप कही मार्किट में कुछ सामन खरीदते तो भी आप अपने Paytm से आसानी से pay कर सकते हैं . आप आसानी से मूवी के लिए पेमेंट कर सकते हैं . यदि आप किसी मूवी हॉल में जाते हैं तब भी आप आसानी से paytm का यूज़ पेमेंट करने में कर सकते हैं . यदि आप किसी KFC में जाते हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं तो भी आप आसनी से pay कर सकते हैं अपने Paytm का यूज़ करके .



क्या Paytm का यूज़ करके हम bill भर सकते हैं ?

जी है Paytm का यूज़ करके आप किसी भी तरह के बिल को भर सकते हैं . पुराने समय में आप घंटो लाइन में लग कर बिजली का बिल pay करते थे उस टाइम में आपको बहुत बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता था पर अब ऐसा नहीं हैं अब आप Paytm का यूज़ करके बिजली का बिल ,फ़ोन का बिल मेट्रो ,गैस का बिल आदि आसानी से भर सकते हैं .



Paytm को यूज़ करने के लिए हमें किज चीज की जरुरत पड़ेगी ?

Paytm को यूज़ करने के लिए आपको एक स्मार्टफोन जो की आज कल सबके पास होता ही हैं . स्मार्टफोन में आपको Paytm नाम से एक अप्लीकेशन को डाउनलोड करना जो की आसानी से Google Play स्टोर पर मिल जाएगी. उसके बाद आपको उसपर अकाउंट क्रिएट कर लेना हैं . Paytm यूज़ करने के लिए आपको बैंक के एटीएम ,क्रेडिटकार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग की जरुरत पड़ेगी . या तो आप एटीएम कार्ड का यूज़ करके पैसे Add कर सकते हैं यदि आपके पास डेबिट कार्ड नहीं हैं तो आप क्रेडिट कार्ड से भी ऐड कर सकते हैं . यदि आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं हैं तो आप ऑनलाइन बैंकिंग से भी Paytm app में पैसे ऐड करके आसानी से पेमेंट या बिल pay कर सकते हैं .



Paytm में पैसे ऐड कैसे करे ?

Paytm में पैसे ऐड करना बड़ा ही आसान काम हैं पर Paytm पैसे ऐड करने से पहले आपको निम्न बातो का ज्ञान होना जरुरी हैं -

१. आपका बैंक मैं अकाउंट होना जरुरी हैं .

२. बैंक आकउंट के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक हो .

३. एटीएम (डेबिट कार्ड ) या क्रेडिट कार्ड होना जरुरी हैं .

यदि आप Paytm को यूज़ करना चाहते हैं तो ऊपर बताइयो गयी इनफार्मेशन में जो जरूरत हैं वो पूरा हो .
Paytm में पैसे ऐड करने के लिए आपको अपने अकाउंट कोई लॉगिन कर लेना हैं लॉगिन करने के बाद आपको ऐड मनी पर क्लिक कर लेना हैं . उसके बाद आपको कितने पैसे ऐड करने हैं वो दाल देने हैं . जैसे को मुझे २००० रूपये ऐड करने हैं तो में २००० डालूगा और अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट या आप ऑनलाइन बैंकिंग का यूज़ करके भी पैसे ऐड कर सकते हैं . debit card की इनफार्मेशन डालने के बाद आपके पास बैंक से एक message आएगा जिसको आपको भरके ओके कर देना हैं इस तरह आप आसानी से पैसे ऐड कर सकते हैं .



Paytm से पेमेंट कैसे करे ?

Paytm से पेमेंट करना बड़ा ही आसान है . पेमेंट करने के लिए दूसरे का Paytm नंबर पता हो जिसको आपको Paytm करना हो या आप स्कैन करके भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं . यदि आप नंबर से करते हैं तो आपको नंबर डालना पड़ेगा और payment amount दाल दे और pay पे क्लिक कर दे आप देखेंगे की सिर्फ चंद सेकंड में ही पेमेंट हो गयी हैं . ये Paytm का बड़ा अच्छा हैं आपको वेट नहीं करना पड़ता और आसानी से पेमेंट हो जाती हैं .



क्या Paytm से मोबाइल रिचार्ज हो सकता हैं ?

जी है Paytm से आप किसी भी ऑपरेटर का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं . आपको सिर्फ मोबाइल और ओपेरटर choose करना हैं और पैसे डालने हैं . जैसे मुझे ५० रुपये का मोबाइल रिचार्ज करना हैं तो में पहले मोबाइल नंबर डालूंगा और फिर ऑपरेटर चूस करके ५० रूपये दाल दूंगा और ओके कर दूंगा आप देखोगे की चंद सेकंड में आपका रिचार्ज हो चुका हैं.



क्या Paytm से बैंक में पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं ?

जी है आप आसानी से बैंक में पैसे ट्रांफर कर सकते हैं . बैंक पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर ,IFSC कोड की जरूरत पड़ेगी जिसकी हेल्प से आप आसानी से Paytm से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं .



कुछ अच्छे पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब -


क्या Paytm से बहार के देशो में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या ले सकते हैं ?

जी नहीं Paytm सिर्फ इंडियन अप्प हैं जिसका यूज़ केवल इंडियन पेमेंट में होता हैं .


क्या Paytm के लिए KYC जरुरी हो गया हैं ?

.

जी है यदि आप Paytm से पेमेंट या बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हो तो KYC अनिवार्य हो चुका हैं .


Paytm में KYC क्या हैं ?

जैसा की आप जानते हैं की Paytm मैं KYC अनिवार्य हो चुका हैं KYC एक प्रक्रिया हैं जिसमे आपको आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड को लिंक करना पड़ता हैं जो की नजदीकी Paytm शॉप से हो जाता हैं .


क्या KYC कोई भी कर सकता हैं ?

जी नहीं KYC आप नजदीकी Paytm शॉप से ही करा सकते हैं कोई भी अपने आप नहीं कर सकता हैं .


Please Share

Recommended Posts:-