प्लगइन को वर्डप्रेस पर कैसे install करे ? | Wordpress in Hindi


Plugin web एप्लीकेशन के छोटे छोटे पार्ट होते हैं जो अलग functionality को वेबसाइट में ऐड करने के लिए use किये जाते हैं । साधारण Hindi भाषा में समझे तो प्लगइन किसी काम को करने के लिए source होते हैं । Wordpress Plugins भी open-source होते हैं मतलब Wordpress plugin को सिर्फ install करके आप आसानी से use कर सकते हैं वो भी बिना कोड की जानकारी होते हुए भी । आपको किसी भी काम के लिए कोड नहीं करना होगा। यदि आप plugin का उपयोग कर रहे हैं तो आपको किसी भी कोडिंग की आवश्यकता नहीं है।

उदाहरण के लिए, यदि आप wordpress website किसी products बेचना चाहते हैं , तो आप इसे Woocommerce plugin के द्वारा online स्टोर ओपन करले बेच सकते हैं ।

प्लगइन के कुछ अन्य उदाहरण -

1. होटल बुकिंग plugin का उपयोग कर सकते हैं जो आपको कमरे(room) की उपलब्धता(availability) और कीमत(price) बनाए रखने की के फीचर्स देता हैं । कोई भी यूजर किसी भी उपयुक्त कमरे को बुक कर सकता है। ये सब Hotel booking plugin की वजह से कर सकते हैं । उसके लिए wordpress plugin को install करना पड़ता हैं ।

2 .यदि आपको ऑनलाइन learning की वेबसाइट बनानी हैं तो आप इसके लिए LMS(Learning management system) plugin का use कर सकते हैं जिस से आप किसी भी वेबसाइट में ऑनलाइन लर्निंग करा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं ये सब इस plugin के फीचर्स होते हैं ।  

LMS plugin द्वारा, आप आसानी से course और वीडियो का एक ऑनलाइन चला सकते हैं , और कोई भी यूजर खरीद कर अपना कोर्स पढ़ सकता है, और आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं ।

3. ऑनलाइन ticket generate करने के लिए, plugin का use कर सकते हैं । इस तरह से कह सकते हैं की अगर आपको अपनी वेबसाइट में ओर ज्यादा features और services ऐड करनी हैं तो आप plugins के माध्यम से कर सकते हैं । हर एक काम के लिए आपको plugins मिल जाते हैं । बस आपको उन plugins को install करके use करना पड़ता हैं ।

Wordpress plugin कैसे इनस्टॉल करें?

वर्डप्रेस प्लगइन 2 तरीकों से इनस्टॉल किया जा सकता है। या तो आप वर्डप्रेस पर ही खोज(search) के माध्यम से इनस्टॉल कर सकते हैं या आप plugin को किसी अन्य वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसे वर्डप्रेस पर अपलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं । किसी भी प्लगइन को वर्डप्रेस पर इनस्टॉल करना बहुत ही आसान होता हैं । चलिए wordpress पर plugins को install करने के लिए steps को समझते हैं।

Step 1 - सबसे पहले अपने एडमिन पैनल में लॉगिन करें।

install wordpress plugin

Step 2 - लॉगिन करने के बाद, आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर आते हैं। अब आपको side menu बार से plugins पर क्लिक करना है

install plugin on wordpress

Step 3 - इस स्टेप में, आपको Add New बटन पर क्लिक कर लेने हैं ।

add new plugin on wordpress

Step 4 - यह step आपके लिए महत्वपूर्ण है। इस स्टेप में आप तरह तरह के plugins सर्च कर सकते हैं। आप plugin के नाम से खोजें और एंटर बटन को क्लिक करे । सभी तरह के plugins आपको यहाँ पर मिल जायेंगे । किसी भी नाम से आप यहाँ पर wordpress plugin सर्च करके insta कर सकते हैं ।

wordpress plugin installation and configuration

यदि आप Plugin को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके install करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं।

Step 5 -

आपको plugins पर जाना है और फिर add new पर क्लिक करना है। Add New पर क्लिक करने के बाद आपको upload plugins पर क्लिक कर लेना हैं ।

 wordpress plugin installation

Step 7 -Browse plugin zip file

अब आपको वर्डप्रेस plugin की डाउनलोड की गई zip फ़ाइल को ब्राउज़ करना होगा।

 wordpress plugin install

Step 8 -Install now Plugin

इस स्टेप में, आपको install Now बटन पर क्लिक करना होगा। बस कुछ सेकंड wordpress plugin install हो जायेगा ।

 Install wordpress from external source

इस तरह से आप कोई भी plugin को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं या वर्डप्रेस पर ही सर्च करके भी install कर सकते हैं ।


Please Share

Recommended Posts:-


Live Chat

Hello! How can we assist you today?