WooCommerce प्लगइन के उपयोग और फीचर्स । Wordpress E-commerce plugin - Hindi


WooCommerce एक WordPress का plugin हैं जिसके द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग(Online shopping) वेबसाइट को बनाया जाता हैं। Woocomerce का विकास 2011 में हुआ था। इसे WordPress theme डेवलपर woo थीम द्वारा विकसित किया गया था। मिलियन में वेबसाइट WooCommerce का उपयोग कर रहे हैं जिसके द्वारा आसानी से प्रोडक्ट(product) को ऑनलाइन sell किया जाता हैं । बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जिन पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक(traffic) आता हैं वो भी WooCommerce का ही use कर रही हैं ।

Woocomerce एक वर्डप्रेस plugin है जो प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचने में मदत करता हैं । साधारण हिंदी भाषा में समझे तो WooCommerce वर्डप्रेस का एक प्लगइन हैं । यदि आपको कोई ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट(Online shopping website) जैसे -Flipkart ,Amazon बनानी हैं तो आप wordpress WooCommerce plugin की मदत से बना सकते हैं । इसमें सभी फीचर्स(features) मिल जाते हैं की प्रोडक्ट को क्रिएट करके customer को दिखाना हैं और ऑनलाइन पेमेंट आदि । वूकमर्स प्लगइन के और ज्यादा फीचर्स के बारे में हम निचे सीखेंगे ।

WooCommerce Wordpress प्लगइन के फीचर्स

1. किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से बनाया जा सकता हैं । प्रोडक्ट क्रिएट करने ले लिए image,content और price को डिफाइन का फीचर हमे WooCommerce प्लगइन में मिलता हैं । जिसे से कोई भी प्रोडक्ट क्रिएट करने के बाद वेबसाइट पर आसानी से डिस्प्ले हो जाता हैं ।

2. Order करने के बाद आर्डर को प्रोसेस(process) करने के सभी फीचर्स WooCommerce प्लगइन में मिल जाते हैं ।

3. आर्डर कम्पलीट का फीचर

4 यदि कोई customer आर्डर को cancel करता हैं तो उसके पास मैसेज(SMS,Message) और ईमेल जाता हैं वो सब भी WooCommerce प्लगइन के फीचर्स है ।

5. Stock को manage करना

6. जब किसी e-commerce वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट ख़तम हो जाता हैं तो वहां पर एक मैसेज मिलता हैं की ये प्रोडक्ट अवेलेबल ही हैं तो ये फीचर भी WooCommerce में मिल जाता हैं ।WooCommerce में इस फीचर को स्टॉक आउट (Stock out) कहते हैं । 7. जब कोई customer प्रोडक्ट आर्डर करता हैं ,cancel करता हैं या प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है तो तो कस्टमर को ईमेल मिलता हैं ये फीचर e-commerce वेबसाइट का सबसे अच्छा फीचर हैं जो की woocommerce में मिलता हैं ।

8. जब कोई customer प्रोडक्ट आर्डर करता हैं ,cancel करता हैं या प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है तो तो कस्टमर को SMS (मैसेज) मिलता हैं ये फीचर भी WooCommerce में होता हैं ।

9. प्रोडक्ट को डिलीट करना ।

Woocommerce भुगतान(Payment) Features

WooCommerce में कुछ अन्य फीचर भी हैं । यहाँ पर हम ऑनलाइन पेमेंट की बात कर रहे हैं । जैसे आप किसी e-commerce website से प्रोडक्ट खरीदते हैं और उसकी पेमेंट ऑनलाइन करते हैं तो ये सब features भी वर्डप्रेस WooCommerce plugin में मिल जाते हैं । जिस से कोई भी customer ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं अपने डेबिट कार्ड से ,credit कार्ड से ,paytm से ,UPI से या Airtel money से आदि । ऐसे बहुत सारे ऑप्शन WooCommerce प्लगइन के साथ मिल जाते हैं ।

उदाहरण के लिए:-

1. Paypal

2. Payumoney payment gateway

3. Instamojo payment gateway

4. Paytm

आदि।

आप WooCommerce के साथ कैश ऑन डिलीवरी(Cash on delivery) सुविधा का उपयोग कर सकते हैं

Wordpress Wocoomerce Plugin

WooCommerce में admin और customer के लिए email सुविधाएँ

एडमिन के लिए email setup: -

1. नए आर्डर (New order) करने पर एडमिन को ईमेल मिलना

2. आर्डर कैंसिल करे पर भी एडमिन को ईमेल मिले ऐसा सेट कर सकते हैं ।

3. आर्डर failed हो जाने पर भी एडमिन को ईमेल मिले ऐसा सेट कर सकते हैं ।

Customer के लिए email सेटअप: -

1.आर्डर होल्ड पर हैं ।

2. ऑर्डर process पर हैं ।

3. आर्डर कम्पलीट हो जाने पर कस्टमर को ईमेल

4. पेमेंट रिफंड के लिए कस्टमर को ईमेल

5. कस्टमर को invoice बिल और आर्डर डिटेल्स सेंड करना

6. कस्टमर को कोई भी नोट सेंड करना ।

7. नए अकाउंट बनाते टाइम कस्टमर को ईमेल जाना

8. पासवर्ड रीसेट करने के लिए ईमेल में लिंक जाना

Woocommerce सबसे अच्छा वर्डप्रेस प्लगइन है जो पूरी तरह से free में भी उपलब्ध है, इसलिए आपको कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। बस इसे डाउनलोड करें और अपनी e-commerce वेबसाइट के लिए उपयोग करें।

WooCommerce Wordpress प्लगइन के बारे में अधिक जाने

वर्तमान समय में , WooCommerce आपकी e-commerce वेबसाइट के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है क्योंकि यह एक बहुत ही उपयोगी और मुफ्त प्लगइन है। जैसा कि आप जानते हैं, WooCommerce अपने किसी भी प्रतियोगी (Competitor)से अधिक लोकप्रिय है। यह Magento और Shopify से आठ गुना अधिक लोकप्रिय हैं ।

WooCommerce plugin का उपयोग करके किसी भी वेबसाइट को e-commerce वेबसाइट में बदला जा सकता हैं ।

वर्डप्रेस पर WooCommerce प्लगइन कैसे इनस्टॉल करे


Please Share

Recommended Posts:-

Previous Posts:-


0 Comment







Live Chat

Hello! How can we assist you today?