Email गेटवे एक एक गेटवे होता हैं जिसके द्वारा किसी भी वेबसाइट में आसानी से Email को integrate किया जाता हैं ।
साधारण Hindi भाषा में समझे -
1.जब कोई customer किसी E-commerce वेबसाइट(i.e- Flipkart,Amazon) से कोई प्रोडक्ट आर्डर करता हैं तो उसे एक ईमेल मिलता हैं जिसमे आर्डर की डिटेल मिलती हैं । यह Email Gateway की वजह से होता हैं ।
2. जब पासवर्ड रिसेट करते हैं तो एक लिंक ईमेल के द्वारा जाती हैं ।
3.एडमिन के द्वारा Email
4. Cancel करने पर Email
5.पेमेंट रिफंड(Payment Refund) होने पर ईमेल
आदि
E-commerce वेबसाइट पर ईमेल इंटीग्रेशन होना जरूरी है। वर्तमान समय में, इंटरनेट पर बहुत सारे Wordpress plugin हैं जो ईमेल integrate में मदद करते हैं। Email integration SMTP के द्वारा किया जाता हैं । SMTP की full फॉर्म हैं सिंपल मेल ट्रांसफर जिसके द्वारा Gmail से आसानी से ईमेल इंटेग्रेट कर सकते हैं ।
अगर आप Gmail से ईमेल Gateway को connect करना कहते हैं , तो यह बहुत आसान है। Email किसी भी e-commerce वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
WordPress में SMTP को integrate करने के लिए, आपको एक वर्डप्रेस plugin की आवश्यकता होती है, जिसकी मदद से आप आसानी से Email Gateway को अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में integrate कर सकते हैं।
Woocommerce में ईमेल गेटवे । WordPress वेबसाइट में SMTP Plugin
आपको ईमेल गेटवे को वर्डप्रेस वेबसाइट में integrate करने के लिए SMTP plugin की आवश्यकता है ताकि आप email को आसानी से integrate कर सकें। Email गेटवे को integrate करने के पहले ये देखना हैं की वूWoocommerce प्लगइन इनस्टॉल हैं की नहीं , यदि वूकमर्स प्लगइन इंस्टॉल नहीं हैं तो सबसे पहले WooCommerce प्लगइन को इनस्टॉल कर ले । E-commerce वेबसाइट में SMTP गेटवे को इंटेग्रटे करने के लिए, आपको निम्नलिखित स्टेप का पालन करना होगा।
Step 1- वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लॉगइन करें
सबसे पहले, अपने admin page पर लॉग इन करें।
Step 2- वर्डप्रेस plugin खोजना
अब plugins पर क्लिक करें।
Step 3- नए वर्डप्रेस plugin जोड़ें |ईमेल integration प्रक्रिया
Plugins पर क्लिक करने के बाद आपको Add New पर क्लिक करना है।
Step 4- Email SMTP plugin की खोज
इस step में, आपको WP मेल SMTP नाम से एक plugin खोजना होगा। खोज करने के बाद, WP mail WP Mail SMTP करें और activate करें।
Step 5-WP मेल SMTP प्लगइन के लिए सेटिंग
अब WP Mail SMTP की सेटिंग पर क्लिक करें।
Step 6-Other SMTP का चयन करें
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद, आपको अन्य एसएमटीपी का चयन करना होगा
।
Step 7-ईमेल integration के लिए सेटअप मेलर ईमेल और नाम
अब आपको ईमेल और name प्रदान(fill) करना होगा जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं।
Step 8- ईमेल integration details प्रदान करें
ईमेल integration प्रक्रिया के लिए यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए कृपया सही जानकारी भरें।
1. SMTP HOST smtp.gmail.com
2.SMTP पोर्ट 465
3. एन्क्रिप्शन SSL SSL
4. प्रमाणीकरण पर(Authentication) ON (yes)
5. SMTP उपयोगकर्ता नाम(Username) yourmail@gmail.com(Gmail Mail ID)
6. पासवर्ड yourpassword(Gmail Account Password)
सभी जानकारी को पूरा करने के लिए, आपको अपने जीमेल माई अकाउंट (My account) में जाना होगा और सिक्योरिटी(security) में जाकर इनेबल लेस सिक्योर एप(Enable less secure app) को इनेबल करना होगा। अब सेव पर क्लिक करें।
Step 9-ईमेल सफलतापूर्वक integrate हो गया हैं ।
अब आपको ईमेल integrate के लिए सफलतापूर्वक संदेश मिलेगा। अब test email पर क्लिक करें।
Step 10 - एक ईमेल पते पर
इस स्टेप में आपको वह ईमेल एड्रेस डालना होगा जिसपर आप ईमेल टेस्ट मैसेज सेंड करना कहते हो और ईमेल भेजें पर क्लिक करें।
Step 11- सफल संदेश प्राप्त करें
फिर से आपको सफलतापूर्वक एक संदेश मिलेगा।
Step 12-अपने जीमेल खाते पर एक परीक्षण मेल प्राप्त करें
अब अपने जीमेल खाते की जाँच करें जो आपने परीक्षण के समय में रखा था। अब आप देख सकते हैं कि आपको टेस्ट मेल मिल गया है
अब आप WooCommerce की सेटिंग में ईमेल ऑप्शन में जाकर वह से ईमेल को Allow-disallow कर सकते हैं ।
तो ये एक ईमेल गेटवे का कम्पलीट प्रोसेस था ।
Recommended Posts:-