वर्डप्रेस वेबसाइट में मेनू कैसे बनाये ? | Wordpress Menus In Hindi


Wordpress में menu बनाना बहुत ही आसान होता हैं । किसी भी वेबसाइट के लिए मेनू बहुत जरुरी होता हैं ताकि वेबसाइट के बारे में पता चले । एक वेबसाइट बिज़नेस को presentation होती हैं । Menu प्रत्येक वेबसाइट का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। वर्डप्रेस वेबसाइट में मेनू बनाना बहुत आसान काम है। जैसा कि आप जानते हैं, वर्डप्रेस एक CMS(Content management system) है। जिसे आप बिना कोड के आसानी से customise कर सकते हैं।
वर्डप्रेस वेबसाइट में 2 प्रकार के मेनू हैं।

प्राथमिक मेनू (primary menu ) और माध्यमिक मेनू(secondary menu ) । Primary और Secondary मेनू में केवल एक छोटा सा अंतर है। Primary मेनू, ज्यादातर सभी वेबसाइटें पाए जाते हैं ।और secondary मेनू आपको secondary मेनू के ऊपर देखने को मिलता है । किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए सबसे अच्छा menu बनाना वेबसाइट को और अच्छी तरह से प्रदर्शित करता हैं । यदि आप सोचते हैं वर्डप्रेस वेबसाइट में menu बनाने के लिए कोड को सीखना पड़ता हैं तो यह बिलकुल गलत हैं । वर्डप्रेस वेबसाइट में कोड को सिखने की कोई जरुरत नहीं पड़ती हैं इसमें सभी ऑप्शन मिल जाते हैं जिसका उपयोग करके आप आसानी से वेबसाइट को कभी भी बदल सकते हैं । यहाँ पर भी हम वर्डप्रेस डैशबोर्ड ऑप्शन का उपयोग करके मेनू बनाएंगे । वर्डप्रेस मेनू को बनाने के लिए निम्लिखित स्टेप को फॉलो करे -

1.मेन्यू बनाने के लिए सबसे पहले वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लॉग इन करें।

2.वर्डप्रेस डैशबोर्ड से एक नया मेनू बनाएं। पॉइंटर को Appearance पर लेकर जाये ।

3. अब menus पर क्लिक करें। Dashboard>Appearance>menus.

4. मेनू का नाम डिफाइन करे । वर्डप्रेस में एक नए नाम के साथ एक नया मेनू बनाएं।

5.अब save मेनू पर क्लिक करें।

6. वर्डप्रेस मेनू में पेज जोड़ें।

7.Menu के प्रकार का चयन करें। यहाँ पर आप प्राइमरी और सेकेंडरी मेनू का चयन कर सकते हैं ।

8. मेनू को सेव करे

चलिए अब क्रिएट करते हैं निचे दिए स्टेप्स से आपको अच्छे से समझ जायेंगे ।



1.सबसे पहले अपना WordPress admin पैनल लॉगिन करें।



2.वर्डप्रेस में लॉगिन करने के बाद, आप डैशबोर्ड पर आजएंगे । आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए एक मेनू बना सकते हैं ।



3. वर्डप्रेस वेबसाइट में एक मेनू बनाने के लिए आपको Appearance पर माउस pointer ले जाना होगा । Appearance ऑप्शन लेफ्ट साइड में मिल जायेगा ।

Wordpress main menus banaye

4.Appearance ऑप्शन पर पॉइंटर ले जाने के बाद आपको menus पर क्लिक करना हैं ।

Wordpress par menus ko search karna

5. इस step में, आपको एक मेनू नाम डिफाइन करना होगा। आप अपने मनचाहे नाम से कोई भी मेनू बना सकते हैं। एक नाम डिफाइन करें और एक menu बटन पर क्लिक करें।

create menu in wordpress website in Hindi

6. इस स्टेप में, आपको पेज को चुनना होगा। अगर आपने अभी तक पेज नहीं बनाए हैं तो आपको पहले पेज बनाने होंगे। आप page बनाए जाने के बाद मेनू में प्रदर्शन के लिए पेज का चयन कर सकते हैं।

how to add pages in menus using wordpress in Hindi

7. अब एक मेनू प्रकार चुनें। I। I. Primary Menu

II.Secondary Menu .

II. Footer Menu .

कोई भी एक मेनू चुने जहाँ आप मेनू प्रदर्शित करना चाहते हैं।

Primary and secondary Wordpress menu ko banaye

वर्डप्रेस में एक नया मेनू बनाएं - प्राथमिक, माध्यमिक इस तरह, आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए एक मेनू बना सकते हैं।




Please Share

Recommended Posts:-