वर्डप्रेस ब्लॉग के क्या फायदे और उपयोग हैं ? । WordPress इन हिंदी


WordPress एक open source content management system हैं जिसके द्वारा कैसी भी blog वेबसाइट को बड़ी आसानी से बनाया जा सकता हैं । ओपन सोर्स कंटेंट का Hindi मतलब हैं की WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए कोई भी कोड सिखने की या करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं । WordPress पहले से ही बना हुआ एक प्लेटफार्म हैं जिसपर सभी option मिल जाते हैं इसमें कोई भी कोड करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं ।

WordPress को WordPress ब्लॉग के नाम से जाना जाता है क्योंकि WordPress पर बहुत सारे ब्लॉग बना कर चलाये जा रहे हैं । यदि आपको कोडिंग(coding) के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप आसानी से वर्डप्रेस के माध्यम से अपना ब्लॉग website बना सकते हैं।

वर्डप्रेस ब्लॉग का उपयोग क्यों करें?

यदि आप HTML टेम्पलेट(template) और प्रोग्रामिंग का उपयोग करके अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको कोड के बारे में सीखना होगा (आपको कोडिंग ज्ञान की आवश्यकता होती है) लेकिन यदि आप वर्डप्रेस के साथ अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको कोड ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। बिना कोडिंग के आप आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

वर्डप्रेस पर काम करना, आपको बस एक WordPress theme की आवश्यकता है और फिर आप अपनी अपने कंटेंट (content) को आसानी से पोस्ट कर सकते हैं। यदि आप एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप WordPress का उपयोग कर सकते हैं। वर्डप्रेस एक ओपन-सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है। वर्डप्रेस के साथ कोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि आप वर्डप्रेस का उपयोग नहीं करते हैं, तो आपको HTML भाषा, CSS, JS, AJAX, PHP प्रोग्रामिंग भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक है। लेकिन अगर आप WordPress का उपयोग करते हैं, तो आपको किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा को सीखने की आवश्यकता नहीं है। वर्डप्रेस का उपयोग करना भी बहुत आसान होता हैं । वर्डप्रेस के द्वारा एक साधारण यूजर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं । वर्डप्रेस के उपयोग से ब्लॉग के साथ साथ कोई भी वेबसाइट को भी नया जा सकता हैं ।

यदि आपको वर्डप्रेस के द्वारा कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनानी हैं तो आप आसानी से वर्डप्रेस फ्रेमवर्क का उपयोग करके बना सकते हैं । यदि आपको कोड की बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं तब ही आप आसानी से वर्डप्रेस का उपयोग करके ब्लॉग बना सकते हैं । यदि आप वर्डप्रेस के बिना प्रोग्रामिंग कोड से ब्लॉग बनाये तो क्या होगा ।
चलिए समझते हैं -

वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग करना

प्रोग्रामिंग languages से वेबसाइट बनाना बहुत कठिन है। यदि आप एक वेबसाइट और ब्लॉग बनाते हैं तो इसमें कई दिन और महीने लग सकते हैं ।

यदि आप प्रोग्रामिंग के माध्यम से एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो आपको HTML, CSS, JS, AJAX, PHP और MYSQL डेटाबेस के बारे में पता होना चाहिए, फिर आप एक वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं। अब इन लैंग्वेज को सिखने में बहुत टाइम लगता हैं जब तक पूरी कोड की नॉलेज न हो जाये तब तक आप अपनी खुद की डायनामिक वेबसाइट नहीं बना सकते हैं । अब सभी लैंग्वेज को सिखने में कम से कम 1 साल का टाइम चला जाता है फिर उसके बाद ही कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाया जा सकता है। एक अच्छा ब्लॉग website बनाने में कम से कम 1 महीना लग सकता हैं यदि हम प्रोग्राम कोड करके बनाते हैं तो ।

PHP programming for blog

वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए Wordpress CMS का उपयोग करना

WordPress एक रेडीमेड(readymade) प्लेटफॉर्म है। साधारण Hindi भाषा में कहे तो वर्डप्रेस पहले से ही बनाया गया एक फ्रेमवर्क(framework) हैं जिसे PHP प्रोग्रामिंग पर विकसित किया गया है। WordPress CMS बनाने के लिए PHP, HTML, CSS, JS, AJAX और MYSQL database का उपयोग किया गया हैं । आपको वर्डप्रेस पर कोड करने की आवश्यकता नहीं है। आप आसानी से कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं।

Wordpress blog ke fayde | Benefits of wordpress blog

WordPress ब्लॉग के फायदे -

वर्डप्रेस ब्लॉग के कई फायदे हैं -

1. वर्डप्रेस पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए कोई भी कोड करने की जरुरत नहीं पड़ती इसलिए कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखने की कोई जरुरत नहीं पड़ती हैं । यदि आपको इंटरनेट और कंप्यूटर चलना आता हैं तो आप आसानी वर्डप्रेस ब्लॉग बना सकते हैं ये इसका सबसे wordpress blog बड़ा फायदा हैं ।

2. आप HTML template के साथ एक static वेबसाइट बना सकते हैं जो बहुत समय लेने वाली प्रक्रिया है हिंदी में static को समझे तो इसका मतलब हैं की HTML में जब कोई वेबसाइट बनाते हैं तो उस वेबसाइट में सभी content, कोड से बदला जाता हैं । बार बार आपको कोड को ही चेंज करना पड़ता हैं । परन्तु WordPress के द्वारा एक डायनामिक वेबसाइट(Dynamic website) बना सकते हैं ।Dynamic को Hindi में समझते तो इसका मतलब यह होता हैं की content को चेंज करने के लिए कोई कोड को चेंज नहीं करना पड़ता हम वर्डप्रेस डैशबोर्ड से आसानी से कभी कंटेंट को change या डिलीट कर सकते हैं ।

3. अगर आप WordPress वेब blog में एक और functionality जोड़ना चाहते हैं तो plugin install कर सकते हैं ।

WordPress पर plugins कैसे install करें?

4. Wordpress का उपयोग करके, अपनी blog वेबसाइट को Google Adsense से approve करा सकते हैं।अपने WordPress ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।वेब ब्लॉग के लिए Google Adsense पर आवेदन कर सकते हैं। Approved के बाद Google Adsense आपके ब्लॉग पर विज्ञापन(Ads) प्रदर्शित करता हैं । यदि visitors वेबसाइट पर जाते हैं और विज्ञापन देखते हैं या उस पर क्लिक करते हैं तो आपको इसके लिए पैसे मिलते हैं ।

ब्लॉग वेबसाइट को गूगल Adsense से approveकराये

5. आप वर्डप्रेस पर किसी भी कोड परिवर्तन के बिना आसानी से content को update या डिलीट कर सकते है । यदि आप कंटेंट बदलते हैं या कंटेंट को हटाना चाहते हैं, तो आपको कोड बदलने की आवश्यकता नहीं है। आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड(dashboard) से बदल सकते हैं या हटा सकते हैं। ये भी वर्डप्रेस का बहुत अच्छा लाभ हैं ।

6. वर्डप्रेस पर बने हुए ब्लॉग responsive होते हैं । साधारण Hindi भाषा में समझे तो वर्डप्रेस पर बना ब्लॉग को हम जब लैपटॉप पर ओपन करते हैं तो सारा content पुरे स्क्रीन में आ जाता हैं और जब हम उसी ब्लॉग वेबसाइट को मोबाइल स्क्रीन पर ओपन करते हैं तब सारा कंटेंट मोबाइल स्क्रीन के अनुसार छोटा होकर फुल स्क्रीन में आ जाता हैं । इंटरनेट पर millions blog चल रहे हैं जो responsive होते हैं । ये भी वर्डप्रेस ब्लॉग का एक अच्छा फायदा हैं ।

7. वर्डप्रेस का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप बहुत समय बचा सकते हैं।वर्डप्रेस के द्वारा कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट को सिर्फ २ घंटे में बनाया जा सकता हैं ।

वर्डप्रेस बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा हैं क्युकी इसके बहुत सारे फायदे हैं । जो आप ऊपर पढ़ ही चुके हैं ।


Please Share

Recommended Posts:-