वर्डप्रेस वेबसाइट में SMS gateway कैसे integrate करे ।WooCommerce में Message प्लगइन


आज के समय में सभी वेबसाइट में SMS Gateway होना बहुत ही जरुरी हो चुका हैं । जैसे आप किसी वेबसाइट से कोई product खरीदते हैं तो उसके बाद आपके पास एक मैसेज(Message) आता हैं तो वो इस SMS Gateway के द्वारा ही संभव होता हैं । SMS Gateway को हम Message Gateway भी कह सकते हैं । यहाँ पर हम एक WordPress वेबसाइट में SMS गेटवे को Integrate करना सीखेंगे । इस प्रोसेस में हम Wordpress WooCommerce plugin के द्वारा और SMS plugin के द्वारा SMS Gateway को integrate करेंगे। जैसे की आप जानते ही होंगे की WooCommerce एक वर्डप्रेस का Plugin हैं जो इ-कॉमर्स(E-commerce) की वेबसाइट को बनाने में उपयोग किया जाता हैं जिसके द्वारा एक E-commerce वेबसाइट में आसानी SMS integrate किये जाते हैं ।

E-commerce वेबसाइट के लिए SMS इंटीग्रेशन बहुत जरूरी है। एक ई-कॉमर्स वेबसाइट में SMS integrate होना चाहिए ताकि जब ग्राहक आपकी वेबसाइट से product खरीदें, तो उन्हें एक संदेश मिले। अच्छे e-commerce business के लिए SMS integration आवश्यक है। SMS integration बहुत आसान है। एसएमएस गेटवे इंटीग्रेशन करने के लिए , आपको वर्डप्रेस प्लगइन की आवश्यकता होती है, तभी आप एसएमएस को integrate कर सकते हैं। एसएमएस के साथ, आप अपने ग्राहकों के साथ जानकारी साझा(share) कर सकते हैं।

वर्तमान समय में, हर वेबसाइट में SMS integration बहुत जरुरी हो गया है, जिसके द्वारा एडमिन(Admin) ग्राहकों को संदेश साझा कर सकता है। आपको Wordpress वेबसाइट में SMS integrate के लिए बहुत सारे plugin मिलते हैं। यहां हम सबसे अच्छे एसएमएस integrate प्लगइन की बात करेंगे, जो आपकी वेबसाइट में आसानी से एसएमएस(Message) integrate करने में आपकी मदद कर सकता है। आइए, WooCommerce - Wordpress में एसएमएस गेटवे को integrate करें।

 

Woocommerce में एसएमएस गेटवे को Integrate करें । ई-कॉमर्स वेबसाइट में संदेश(Message) integration । वर्डप्रेस

E-commerce वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट होती हैं जिसपर कोई भी products को आसानी से बेचा जा सकता हैं । साधारण Hindi भाषा में कहे तो जिस वेबसाइट पर कोई प्रोड्कट बेचा जाता हो जैसे -Flipkart ,Amazon आदि ऐसी वेबसाइट को e-commerce की वेबसाइट कहा जाता हैं । E-commerce वेबसाइट में SMS को integrate करने के लिए, आपको सबसे पहले WooCommerce plugin install करना होगा। आप WooCommerce plugins install करके आसानी से SMS को integrate कर सकते हैं। मैसेज (Message,SMS) को integrate करने के लिए, आपको नीचे दिए गए स्टेप का पालन करना होगा।

Step 1- अपने WordPress Admin पैनल में लॉगिन करें

सबसे पहले आप अपने WordPress Admin Page पर लॉगिन करें।

Wordpress admin login

Step 2- वर्डप्रेस plugins खोजना

अब आप plugins पर क्लिक करें जिसे आप साइड मेनू पर देखते हैं।

Wordpress plugins on Dashboard

Step 3- नया wordpress plugin जोड़ें । एसएमएस integration प्रक्रिया

Plugins पर क्लिक करने के बाद आपको Add New पर क्लिक करना है।

Wordpress par ek new plugin ko add karna

Step 4- एसएमएस इंटीग्रेशन वर्डप्रेस plugin खोजना और इंस्टॉल करना

अब "SMS Alert Order notifications" नाम से एक plugin खोजें। SMS Alert Order notifications इनस्टॉल करें और इसे एक्टिवेट करें।

SMS integration in Woocommerce Wordpress in Hindi

Step 5- Wocommerce में SMS अलर्ट सेटअप

इनस्टॉल और एक्टिवेट होने के बाद आपको Woocomerce में SMS Alert की सेटिंग पर क्लिक करना है।

SMS alert notification plugin Hindi

Step 6-एसएमएस अलर्ट को इंटेग्रट करने के लिए details प्राप्त करें

यह step आपके लिए बहुत आवश्यक है, जहां आपको एसएमएस अलर्ट के username नाम और पासवर्ड की आवश्यकता होती है, जो आपको एसएमएस अलर्ट की वेबसाइट से मिलता है।

SMS Integrate ko integrate karna

Step 7- एसएमएस integration वेबसाइट

वेबसाइट देखने के लिए यहां क्लिक करे

Step 8- SMS अलर्ट पर रजिस्टर करें

अब आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।



SMS integration in Woocommerce in Hindi

Step 9- Google और facebook के साथ रजिस्टर करें

आप Google और Facebook की मदद से रजिस्टर कर सकते हैं।

SMS alert notification website

Step 10- एसएमएस integration वेबसाइट पर लॉग इन करें

रजिस्‍ट्रेशन के बाद लॉगइन करें, जिसके बाद आपको NON-DND नंबर के 5 एसएमएस free मिलेंगे। आप NON-DND mobile number के साथ प्रयास कर सकते हैं। यदि आपको और अधिक SMS की आवश्यकता है तो आप भी खरीद सकते हैं।



SMS alert notifocation website mein integrate karna

Step 11- एसएमएस integrate प्लगइन में सभी details भरना

अब आपको एसएमएस अलर्ट plugin पर जाना है और अपनी ईमेल आईडी में प्राप्त हुए एसएमएस अलर्ट वेबसाइट username और पासवर्ड को भरना है। Registration के बाद, अपना ईमेल आईडी खोलें और वहां से username और पासवर्ड को कॉपी करे और फिर एसएमएस अलर्ट WooCommerce प्लगइन में पेस्ट करें दे ।

SMS integrate into WordPress in Hindi- SMS alert notification wordpress plugin

Step 12- एसएमएस गेटवे सफलतापूर्वक integrate हो गया हैं ।

अब एसएमएस गेटवे को integrate कर दिया गया है। निचे दिए गए इमेज में आपको एक डेमो मैसेज मिल जायेगा जो की SMS इंटीग्रेशन के द्वारा NON-DND नंबर पर आर्डर के बाद सेंड किया हैं ।

sms integrate into wordpress in Hindi

इस तरह से आप किसी भी वेबसाइट में SMS इंटेग्रटे कर सकते हैं ।


Please Share

Recommended Posts:-