वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल कैसे करे? । Download and Install theme in Hindi


WordPress एक open source content management हैं जिसके द्वारा वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोई भी कोड करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं । साधारण Hindi भाषा में कहे तो WordPress एक ऐसा साधन हैं जिसके द्वारा कोई भी यूजर आसानी से वेबसाइट बना सकता हैं । वेबसाइट बनाने के लिए आपक wordpress theme को install करना पड़ता हैं । WordPress पर theme install करना बहुत ही आसान होता हैं । Theme वेबसाइट का look होता हैं की आपकी वेबसाइट दिखने में कैसी हैं । वर्डप्रेस पर आप कितनी भी थीम को बदल सकते हैं कभी भी और किसी भी टाइम । इस से आपके डाटा पर कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि आपकी वेबसाइट का डिज़ाइन चेंज हो जाता हैं । जैसे मोबाइल पर हम पहले थीम को डाउनलोड करके इनस्टॉल करते हैं ऐसे ही वर्डप्रेस पर भी आप कोई भी थीम डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं ।

किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए आपको थीम को इनस्टॉल करना आना चाइये ।

Wordpress theme क्या है?

Theme वेबसाइट का interface होती हैं । थीम भी एक HTML template की तरह दिखाई देती हैं । यदि आपने HTML के templates देखे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि HTML template static होती हैं लेकिन wordpress theme डायनामिक होती हैं , जिसमें आप कोड को बदले बिना इंटरफ़ेस बदल सकते हैं। थीम को आप कैसे भी customise कर सकते हैं और पहले से रेडीमेड थीम को इनस्टॉल करके कंटेंट चेंज करके वेबसाइट तैयार कर सकते हैं ।

चलिए सीखते हैं की वर्डप्रेस पर थीम को कैसे इनस्टॉल करे ?



वर्डप्रेस पर थीम को install करना ?

थीम को install करने के 2 तरीके हैं, वर्डप्रेस पर ही आप थीम सर्च करके install कर सकते हैं या किसी अन्य वेबसाइट से थीम डाउनलोड कर install कर सकते हैं।

आइए WordPress theme डाउनलोड और install करने के बारे में सीखते हैं । इन सभी steps में आप आसानी से theme को download करके या सर्च करके इनस्टॉल कर सिख जायेंगे ।

Step 1 - सबसे पहले अपने वर्डप्रेस के एडमिन पैनल को लॉगिन कीजिये ।

Wordpress ke admin panal par login karna

Step 2 - Wordpress पैनल में लॉग इन करने के बाद, आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर आते हैं। अब साइड मेनू बार से appearance पर पॉइंटर ले जाये करें और theme पर क्लिक करें और उसके बाद Add New पर क्लिक करना हैं । बी।

Wordpress par theme ko install karna

Step 3 - यह step बहुत महत्वपूर्ण है। इस step में, आप किसी भी theme को खोज सकते हैं और इंस्टॉल कर सकते हैं। मान लीजिये आपको एक होटल की वेबसाइट बनाई हैं तो "Hotel" लिख कर थीम search कर सकते हैं और इनस्टॉल कर सकते हैं । दूसरा तरीका यहाँ पर ये हैं की आप Upload theme बटन पर क्लिक करके वर्डप्रेस थीम को कही और से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं ।

Wordpress theme ko kaise install karte hain

Step 4 - Wordpress Theme सर्च करने के बाद आप इसे इंस्टाल बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

Wordpress theme ko install karna hindi mein

Step 5 - यदि आप अन्य वेबसाइट से वर्डप्रेस थीम इंस्टॉल और डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं।


Step 6 - Upload WordPress theme

Theme को डाउनलोड करने के बाद, आपको appearance पर जाना होगा और और theme पर जाकर upload theme बटन पर क्लिक कर लेना हैं ।

Wordpress theme ko upload karke install karna

यहाँ पर आप browse फाइल बटन पर क्लिक करके आसानी कोई भी डाउनलोड की गयी थीम को इनस्टॉल कर सकते हैं उसके लिए पहले थीम को browse करे फिर इनस्टॉल नाउ बटन पर क्लिक करके वर्डप्रेस थीम को install कर ले । इस से कुछ ही seconds में थीम इनस्टॉल हो जाएगी । Theme के इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको थीम को active करके वेबसाइट को ओपन करने हैं ।

Wordpress theme ko install karna
Please Share

Recommended Posts:-