WordPress थीम के साथ Flipkart जैसी वेबसाइट कैसे बनाये? । flipkart theme डाउनलोड करे ।


Flipkart एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट हैं जिसे हम एक इ-कॉमर्स(e-commerce) वेबसाइट भी कहते हैं । यदि आपने WordPress पर काम किया हैं तो आपको e-commerce word के बारे में पता ही होगा । साधारण Hindi भाषा में समझे तो Flipkart एक सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है। इसे एक ऑनलाइन स्टोर और e-commerce वेबसाइट के रूप में जाना जाता है। Flipkart वेबसाइट में डिज़ाइन के साथ साथ बहुत फंक्शनलिटी(functionaly) हैं फंक्शनलिटी को हिंदी में कार्यक्षमता भी कहते हैं । फ्लिपकार्ट वेबसाइट से कोई भी यूजर अकाउंट बनाकर आसानी से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकता हैं । Flipkart वेबसाइट WordPress पर तो नहीं बनी हुई हैं पर आप flipkart को वर्डप्रेस बना सकते हैं क्युकी Flipkart बहुत बड़े लेवल के लिए अलग अलग फ्रेमवर्क use कर रही हैं ।

वर्डप्रेस पर भी आसानी से फ्लिपकार्ट वेबसाइट को बिलकुल same बनाया जा सकता हैं । WordPress theme के द्वारा Flipkart जैसी वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Flipkart की theme को डाउनलोड करना पड़ेगा । इस थीम का नाम flipmart है, जो flipkart वेबसाइट के समान है, फ्लिपमार्ट का interface फ्लिपकार्ट e-commerce वेबसाइट जैसा दिखता है। थीम के इंटरफेस के साथ, फ्लिपमार्ट वर्डप्रेस थीम की कार्यक्षमता भी फ्लिपकार्ट वेबसाइट की तरह है। Flipmart विषय का उपयोग करके आप आसानी से Flipkart वेबसाइट के जैसी ही हैं ।

एक वेबसाइट को बनाने के लिए hosting और domain की बहुत जरुरत पड़ती हैं । उसेक बाद आसानी से wordpress application को install करके flipkart जैसी एक वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं ।

Flipkart jaisi wordpress theme download kare

Flipmart WordPress theme की विशेषताएं-

किसी भी e-commerce वर्डप्रेस थीम के लिए, इंटरफ़ेस(interface) और कार्यक्षमता(functionality) के बारे में जानना सबसे महत्वपूर्ण है। Flipmart के साथ आपको Flipkart वेबसाइट की तरह सभी कार्यक्षमता मिलती हैं। इस वर्डप्रेस थीम में आपको flipkart वेबसाइट जैसे सभी features मिलते हैं ।

आइए Flpmart (Flipkart) e-commerce विषय की विशेषताओं के बारे में बात करते हैं -

1. Flipmart वर्डप्रेस थीम में बहुत सारे हैडर(header) मिल जाते हैं । जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट को अपनी आवश्यकता के अनुसार डिजाइन कर सकते हैं। यदि आप अपनी वेबसाइट को फ्लिपकार्ट की तरह बनाना चाहते हैं, तो इसमें आप Flipkart जैसे हैडर को यूज कर सकते हैं । ऑनलाइन e-commerce वेबसाइट में डिज़ाइन के साथ साथ फीचर्स भी अच्छे होने चाइये ।

2. Flpmart में Flipkart वेबसाइट की तरह product पर zoom कर सकते हैं । जब आप Flipkart वेबसाइट पर जाते हैं और product पर माउस पॉइंटर ले जाते हैं तो प्रोडक्ट की इमेज ज़ूम हो जाती हैं । ये फीचर भी इस flipkart थीम में मिल जाता हैं ।

3. वर्डप्रेस में किसी भी वेबसाइट के लिए डेमो डाटा(demo data,demo content) बहुत important हैं बिना डेमो डाटा के आप थीम को डिज़ाइन नहीं कर सकते या structure को नहीं देख सकते हैं । फ्लिपकार्ट वेबसाइट बनाने के लिए flipmart थीम के साथ आपको डेमो डाटा भी मिल जाता है। इसमें आपको एक one click demo importar plugin मिल जाता हैं जिसकी मदत से आप एक क्लिक पर पूरा डेमो डाटा import कर सकते हैं। बाद में उस डेमो डाटा को अपने अकॉर्डिंग change या delete कर सकते हैं ।

4. Flipmart थीम में बहुत सारी लैंग्वेज(language) का use किया जा सकता है । जैसी Hindi ,English etc । ऐसी थीम को हम multilanguage सपोर्ट theme कहते हैं । इसमें आप किसी भी भाषा में Flipkart शॉपिंग वेबसाइट बना सकते हैं ।

5. Flipkart में बहुत सारी करेंसी(Currency) में से कोई भी यूज कर सकते हैं । जैसे - Rupees ,Dollar etc ।

6. Flipmart wp थीम में आपको विजुअल कम्पोज़र(Visual composer) मिलता है जो आपकी वेबसाइट को आसानी से कस्टमाइज़(customise) करने में मदद करता है।

7. WooCommerce Plugin - WooCommerce Plugin एक ऐसा plugin हैं जिसके द्वारा ऑनलाइन shopping website बनायीं जाती हैं । WooCommerce Plugin के द्वारा की किसी भी product को वेबसाइट पर क्रिएट किया जाता हैं । जिस से वो प्रोडक्ट सभी customers को price के साथ दीखता हैं । वूकमर्स के द्वारा प्रोडक्ट क्रिएट करना बहुत ही आसान होता हैं ।

Woocommerce प्लगइन की विशेषताएं।

I. प्रोडक्ट को क्रिएट करना ।

II. आर्डर के प्रोसेस में मदत करना ।

III. आर्डर को कैंसिल करने का प्रोसेस भी वूकमर्स हैंडल करता हैं ।

IV. आर्डर कन्फर्म(confirm) हो जाने पर कस्टमर को ईमेल और मैसेज में कन्फर्मेशन(confirmation) मैसेज सेंड करना

V.जब कोई कस्टमर(Customer) product को आर्डर करता हैं ,कैंसिल करता हैं या deliver हो जाता हैं तब वूकमर्स उसमे मदत करता है ।

VI. Customer को मैसेज सेंड करना । जब को यूजर product आर्डर करता हैं तो उसे एक मैसेज मिलता हैं वो भी इस वर्डप्रेस प्लगइन के द्वारा हो जाता हैं । जैसे Flipkart वेबसाइट में आर्डर करने पर मैसेज मिलता हैं वैसे ही इस वर्डप्रेस थीम में ये फीचर भी हैं ।

VII. किसी भी प्रोडक्ट(product) को कभी भी अपडेट किया जा सकता हैं ।

VIII. किसी भी प्रोडक्ट को किसी भी समय डिलीट किया जा सकते हैं ।
आदि।

Flipkart वेबसाइट की तरह flipmart theme भी एक responsive वर्डप्रेस थीम हैं । Responsive का मतलब होता हैं की जब आप मोबाइल में या टेबल में वेबसाइट को ओपन करते हैं तो website का कंटेंट मोबाइल स्क्रीन या टेबलेट स्क्रीन के लिए छोटा होकर स्क्रीन के अनुसार अपना साइज बना लेता हैं जिस से पूरा कंटेंट स्क्रीन पर आसानी से दिख जाता हैं । Flipkart को वर्डप्रेस पर बना कर भी आप आसानी से अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं ।

Please Share

Recommended Posts:-