HTML heading tags | Hindi


HTML एक डॉक्यूमेंट language हैं जिसके द्वारा वेब पेज को बनाया जाता हैं । ब्राउज़र पर जो भी दिखाई देता हैं वो जसब HTML का पार्ट होता हैं । 

इस tutorials में हम HTML हैडिंग tags के बारे में समझेंगे वो भी Hindi भाषा में ।

HTML में heading tags का बहुत ज्यादा  use  किया जाता हैं । HTML हैडिंग टैग वेबसाइट के पुरे पेज के कंटेंट को दर्शाते हैं की कंटेंट किस टॉपिक से रिलेटेड हैं ।
जब कोई भी यूजर वेबसाइट के पेज को पढता हैं तो सबसे पहले हैडिंग ज्यादा पढ़ी जाती हैं की ये पेज पर जो लिखा हैं किस टॉपिक से सम्बंधित हैं ।
HTML हैडिंग टैग 6 प्रकार के होते हैं ।
अलग अलग टैग पेज पर अलग अलग जगह पर यूज किये जाते हैं ।
<h1> - यह सबसे बड़ा और सबसे पहले यूज किया जाता हैं । यदि आपने देखा हो की वेबसाइट के सबसे ऊपर एक टाइटल लिखा रहता हैं तो वो टाइटल <h1> टैग का use करके लिखा जाता हैं । <h1> टैग का साइज सभी HTML हैडिंग से बड़ा होता हैं । ब्लॉग वेबसाइट पर जो भी सबसे ऊपर टाइटल लिखा जाता हैं वो h1 टैग के द्वारा ही लिखा जाता हैं ।

<h2> - Heading टैग <h1> टैग से साइज में छोटा होता हैं ।

<h3> -Heading टैग <h1> और <h2> हैडिंग tags से साइज में छोटा होता हैं ।

<h4>- Heading टैग <h1>,<h2>और <h3> हैडिंग tags से छोटा होता हैं ।

<h5>- Heading टैग <h1>,<h2>, <h3> और <h4> हैडिंग tags से साइज में छोटा होता हैं ।

<h6> -ये हैडिंग टैग सभी HTML heading tags से सबसे छोटा होता हैं । (<h1>,<h2>, <h3>,<h4>and<h5>)


<h1> से लेकर <h6> tags की साइज में कमी आती हैं।

चलिए एक example से समझते हैं की HTML heading tags का यूज करके कैसे आउटपुट मिलता हैं ।

Headings


<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>Type of Heading Tags </title>
</head>
<body>
<h1>We are using HTML Heading </h1>
<h2>We are using  HTML Heading </h2>
<h3>We are using HTML Heading </h3>
<h4>We are using HTML Heading  </h4>
<h5>We are using HTML Heading </h5>
<h6>We are using HTML Heading </h6>
</body>
</html>
Run

 

 ऊपर दिए गए example में आप देख सकते हैं की <h1> से <h6> हटम्ल हैडिंग tags साइज में कमी आती हैं । हैडिंग टैग्स को विशेष रूप से यूज किया जाता हैं ।

किसी भी पेज में हैडिंग टैग को एक क्रम में यूज करना चाइये -

उदाहरण से समझते हैं -

<h1> यह हमरे पेज की main हैडिंग होती हैं जो यह बताती  हैं की पेज का कंटेंट किस टॉपिक पर निर्भर हैं । सबसे पहले <h1> हैडिंग का ही यूज किया जाता हैं ।</h1>

<h2><h1> हैडिंग के बाद यदि यदि sub हैडिंग यूज करनी हैं तो तब <h2> हैडिंग उपयोग कर सकते हैं । साधारण हिंदी में समझते तो main हैडिंग के अंदर भी अलग अलग हैडिंग हो सकती है या पॉइंट्स हो सकते हैं उनके लिए हटम्ल <h2> हैडिंग टैग का यूज करना होता हैं ।</h2>

<h3>यदि <h2> हैडिंग के अंदर और sub हैडिंग हैं तब <h3> का यूज करना चाइये </h3>

<h4>यदि जरुरत होतो यूज कर सकते हैं </h4>

<h5>यदि जरुरत होती <h5> हैडिंग टैग का यूज कर सकते हैं । </h5>

<h6>ऐसे ही <h6> तक यूज किया जा सकता  हैं ।</h6>

HTML हैडिंग को sequence के अनुसार ही यूज करना चाइये ये एक अच्छी प्रैक्टिस होती हैं ।
 


Please Share

Recommended Posts:-