Table Background color | bgcolor | HTML in Hindi


HTML एक डॉक्यूमेंट लैंग्वेज हैं जिसके द्वारा वेब पेज को बनाया जाता हैं । इस से पहले tutorial में हम  HTML table HTML टेबल बॉर्डर कलर को सिख चुके हैं । इस HTML tutorial में हम टेबल background color के बारे मैं सीखेंगे । HTML टेबल background color की  मदत से HTML टेबल के पीछे का कलर आसनीं दिया जा सकता हैं । टेबल का background कलर देने के लिए हम हटम्ल टेबल bgcolor attribute का उपयोग करते हैं । टेबल को डिज़ाइन करने के लिए और डाटा के background का कलर चेंज करने के लिए bgcolor का उपयोग किया जाता हैं ।

HTML टेबल बैकग्राउंड कलर को पुरा नहीं लिखा जाता हैं बल्कि bgcolor और कलर नाम से डिफाइन किया जाता हैं ।

हटम्ल टेबल का यह एट्रिब्यूट टेबल को डिज़ाइन करने के लिए उपयोग किया जाता हैं ।

चलिए निचे दिए गए हटम्ल टेबल bgcolor के  example से समझते हैं ।

 

HTML table bgcolor


<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>Table bgcolor </title>
</head>
<body>
<table height="150" width="500" border="1"bgcolor="grey">  
<tr> 
<td> Employee Data </td>
<tr>
<td> 
Employee
</td>
<td>
Salary
</td> 
</tr> 
<tr>
<td>
Shiva
</td>
<td> 
20000
</td>  
</tr>
<tr>
<td> 
NEHA
</td>
<td> 
12000
</td>  
</tr>
</table>
</body>
</html>
Run

ऊपर दिए गए example में एक HTML टेबल को बनाया हैं । HTML टेबल के ऐट्रिब्यूट्स height , width , border, bgcolor को यूज किया हैं ।

इस example में bgcolor grey कलर डिफाइन किया गया हैं जिस से HTML table के background color grey हो जाता हैं ।

यदि आपको एक एक row का बैकग्राउंड कलर चेंज हैं तो <tr bgcolor="red"> ऐसे यूज कर सकते हैं ऐसे ही कॉलम का बैकग्राउंड कलर भी डिफाइन कर सकते हैं

इस तरह से HTML टेबल का बैकग्राउंड कलर को डिफाइन किया जाता हैं ।


Please Share

Recommended Posts:-