List किसी भी तरह की हो सकती हैं जो sequence वाइज डाटा को display करने के लिए या random लिस्ट भी हो सकती हैं । HTML में लिस्ट बनान बहुत ही आसान होता हैं ।
HTML lists , item list को परिभाषित करती हैं। यदि आपको items को list के माध्यम से डिफाइन करना हैं तो आप HTML list का उपयोग कर सकते हैं । HTML list दो तरह की हो सकती हैं ordered लिस्ट या unordered लिस्ट ।
इसी के आधार पर HTML लिस्ट को २ भागो में बांटा गया हैं । यहाँ पर HTML list के उन दोनों प्रकार के बारे में समझेंगे ।
लिस्ट दो प्रकार की होती है-
1. Ordered List
2। Unordered List
आर्डर लिस्ट में आइटम को one by one किसी एक अलग पहचान जैसे नंबर आदि से डिफाइन किया जाता हैं ।
निचे दिए गए HTML ordered लिस्ट के example से आप आसानी से आर्डर लिस्ट को समझा पाएंगे ।
1 .Item1
2. Item2
3. Item3
4. Item4
A.Item
B.Item
C.Item
D.Item
I.Item
II.Item
III. item
IV. item
a. item
b. item
c .item
d .item
ऑर्डर लिस्ट में अलग फॉर्मेट के लिए टाइप को उपयोग किया जाता हैं ।
सूची प्रकार (A-Z,a-z,1-10,I-II,i-ii) को <ol> टैग के साथ डिफाइन किया जाता हैं ।
<ol> टैग आर्डर लिस्ट के नाम से जाना हैं । <ol> के साथ हम टाइप को डिफाइन करते हैं ।
List टैग और प्रकार-
Syntax-
सभी प्रकारों के लिए समान -
type="A" , type="I" , type="a",
HTML Unordered List -
HTML unordered लिस्ट आर्डर लिस्ट के के विपरीत होती हैं । Order list में आइटम की कोई भी एक पहचान नहीं होती हैं इसमें कोई भी नंबर type उपयोग नहीं किया जाता हैं ।
Unordered list का मालाब हैं इसमें यह नहीं पता चलता हैं की कोनसा आइटम किस नंबर पर हैं ।
Unordered लिस्ट में केवल डॉट(.) ही आती हैं ।
उदाहरण-
.item
.item
.item
किसी भी list को आर्डर लिस्ट या unordered लिस्ट बनाया जा सकता हैं ।
List को बनाने के लिए हम <li> टैग का भी उपयोग करते हैं । Unordered list के लिए
टैग का उपयोग किया जाता हैं ।
चलिए एक HTML ordered list और unodered लिस्ट के लिए एक example बनाते हैं जिस से आपको अच्छे से लिस्ट समझ आजायेगी ।
HTML Lists Type
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>HTML Lists </title>
</head>
<body>
<h1> Ordred List </h2>
- Samsung
- Nokia
- Redmi
Using type attribute
- Samsung
- Nokia
- Redmi
Unordered List
</body>
</html>
Run
ऊपर दिए गए example में सबसे पहले ऑर्डर लिस्ट और type को use किया हुआ हैं और उसके बाद एक unordered list को भी बनाया गया हैं
इस तरह से HTML लिस्ट को बनाया जाता हैं ।
Recommended Posts:-