HTML में बहुत सारे tags शामिल हैं । इस tutorial में HTML link टैग के बारे में सीखेंगे । HTML लिंक टैग के नाम से ही पता चलता हैं की लिंक टैग वेब पेज पर कुछ लिंक करने के लिए ही उपयोग किया जाता हैं । HTML में link टैग के द्वारा external file को लिंक किया जाता हैं ।
साधारण Hindi भाषा में कहे तो link टैग का उपयोग CSS को लिंक करने के लिए किया जाता हैं । CSS की फुल फॉर्म cascading stylesheet होती हैं । CSS का उपयोग वेब पेज को डिज़ाइन करने के लिए किया जाता हैं । CSS को HTML के
टैग के अंदर भी बनाया जा सकता हैं तब link टैग की कोई जरुरत नहीं पड़ती हैं । परन्तु यदि CSS अलग फाइल में बना कर HTML में लिंक करते हैं तो तब हटम्ल <link> टैग का उपयोग किया जाता हैं ।
चलिए एक उदाहरण से समझते हैं जिस से HTML <link> tag के बारे में आपको अच्छे से समझा आजायेगा ।
ऊपर दिए गए उदाहरण में link tag के साथ href tag का उपयोग किया जाता हैं और उसके साथ CSS फाइल का नाम style और CSS का extension CSS
style.css एक अलग CSS फाइल होती हैं जिसमे CSS को बनाकर HTML में लिंक कराया जाता हैं ।
HTML में css फाइल को लिंक करने के लिए <link> टैग का उपयोग किया जाता है ।
HTML में CSS को लिंक करने के लिए
tag के अंदर link टैग को उपयोग किया जाता हैं ।
इस तरह से link टैग का उपयोग किया जाता हैं ।
Recommended Posts:-