HTML में पैराग्राफ टैग का बहुत ज्यादा यूज किया जाता हैं । किसी भी वेबसाइट में कंटेंट बहुत जरूरी होता हैं ताकि उस वेबसाइट के पेज के बारे में यूजर पढ़ सकते हैं । HTML paragraph tag में टेक्स्ट को लिखा जाता हैं ।
साधारण Hindi भाषा में कहे तो जैसे हम कोई भी पैराग्राफ लिखते हैं और उसको बाद पढ़ते हैं । परन्तु HTML लैंग्वेज में वो पैराग्राफ , HTML Paragraph tag
में लिखा जाता हैं। एक पेज में कितने भी पैराग्राफ हो सकते हैं। सभी पैराग्राप के लिए HTML पैराग्राफ टैग का यूज किया जाता हैं ।
उदाहरण से समझते हैं -
HTML Paragraph
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>Type of Heading Tags </title>
</head>
<body>
<p> Paragraph goes here . </p>
</body>
</html>
Run
ऊपर दिए गए उदाहरण में आप देख सकते हैं की HTML example में एक पैराग्राफ
टैग का यूज किया गया हैं ।
उसे पैराग्राफ टैग का एक closing टैग
हैं ।
paragraph टैग के अंदर पैराग्राप टेक्स्ट(text) को लिखा जाता हैं ।
चलाइये एक और example से समझते हैं ।
मान लीजिये एक HTML पेज के 3 पैराग्राफ हैं तो उन paragraph को को यूज करने का तरीका कुछ इस प्रकार होता हैं ।
पहले paragraph का टेक्स्ट (text)। कुछ भी टेक्स्ट(text) हो सकता हैं ।
दूसरे paragraph का टेक्स्ट । कुछ भी टेक्स्ट हो सकता हैं ।
तीसरे paragraph का टेक्स्ट । कुछ भी टेक्स्ट हो सकता हैं ।
इस प्रकार पेज पर कितने भी paragraph हो सकते हैं उन सब के लिए कितने भी पैराग्राप टैग को यूज किया जा सकता हैं ।
हटम्ल पैराग्राप टैग को केवल पैराग्राफ के लिए ही यूज करना चाइये ।
Recommended Posts:-