Background Image | HTML in Hindi


इस से पहले tutorial में हमने HTML image tag  के  बारे में सीखा था इस टुटोरिअल में हम HTML background image टैग के बारे में सीखेंगे । पेज के Background में इमेज को लगाने के लिए <body> टैग के साथ बैकग्राउंड इमेज को डिफाइन करना पड़ता हैं ।बैकग्राउंड इमेज को टेबल या एक div ब्लॉक कोड के लिए भी अलग डिफाइन किया जा सकता हैं । <body> वेब पेज का वो पार्ट होता हैं जो पेज पर दिखाई देता  हैं ।

 

कम्पलीट पेज के background में image लगाने के लिए बॉडी टैग के साथ background को डिफाइन करना पड़ता हैं।  इसी तरह से बैकग्राउंड इमेज को डिव के साथ और टेबल के साथ डिफाइन किया जा सकता हैं । Background image वेब पेज को डिज़ाइन करने के लिए लगायी जाती हैं जिस से वेब पेज और अच्छे से दिखयी देता हैं । 

बैकग्राउंड इमेज के द्वारा वेब पेज या मॉडल को represent किया जा सकता हैं । 
चलिए एक example से समझते हैं की HTML में बैकग्राउंड इमेज को कैसे लगाते । 

 

HTML background image


<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>Type of Heading Tags </title>
</head>
<body background="myimage.jpg">
</body>
</html>
Run


ऊपर दिए गए में <body> टैग के साथ बैकग्राउंड और इमेज का नाम और डॉट ( . ) के साथ इमेज का फॉर्मेट दिया हुआ हैं ।

इस तरह से HTML में background इमेज को लगाया जा सकता हैं ।  


Please Share

Recommended Posts:-