Hypertext Markup Language का अलग अलग मतलब क्या हैं ।


Hypertext Markup Language, HTML भाषा का पूर्ण रूप है और इसका उपयोग ज्यादातर वेब पेज पर कंटेंट को लिखने और मैनेज करने के लिए किया जाता है। यह एक सरल डॉक्यूमेंट भाषा है जो वेब ब्राउज़र पर काम करती है।

HTML में तीन भाग होते हैं: -

1. हाइपर टेक्स्ट

2 .मार्कअप

3. Language


यहाँ पर हम हटम्ल में Hypertext , Markup , Language को अलग अलग करके समझेंगे ।

Hypertext: - हाइपरटेक्स्ट का मतलब हैं पेज लिंक । जब हम कोई लिंक क्रिएट करते हैं एक पेज से दूसरे पेज पर जाने के लिए तो उसे हाइपरटेक्स्ट के रूप में जाना जाता है।

साधारण हिंदी भाषा में समझे तो जब किसी भी वेबसाइट में बहुत सारे लिंक होते हैं जब आप उन लिंक्स पर क्लिक करते हैं तो नेक्स्ट पेज पर चले जाते हैं इन लिंक्स को हाइपरटेक्स्ट के रूप मैं भी जाना जाता हैं ।एक पेज से दूसरे पेज पर जाना ही हाइपरटेक्स्ट कहलाता हैं ।
HTML फुल फॉर्म का ये पहला वर्ड होता हैं ।

मार्कअप: -मर्कअप का मतलब है कि document बनाने के लिए कई टैग का उपयोग करना होता हैं । एचटीएमएल एक मार्कअप लैंग्वेज है, जिसका अर्थ है कि आप टैग के साथ एक document(page) को सरल बनाने के लिए एचटीएमएल का उपयोग करते हैं जो वेब ब्राउज़र को यह बताता है कि इसे कैसे प्रदर्शित करना है।

भाषा: - भाषा में प्रतीक और वर्ण होते हैं। भाषा जैसे HTML , PHP , JAVA, PERL, RUBY जैसी कई भाषाओं को परिभाषित करती है।

ये सब हटम्ल के पार्ट हैं ।

हाइपरटेक्स्ट मारकेउप लगॉगे का अलग अलग मतलब यह ही हैं ।



Please Share

Recommended Posts:-


Live Chat

Hello! How can we assist you today?