इस से पहले tutorial में हमने HTML में CSS को लिंक करना सीखा था या कह सकते हैं HTML लिंक टैग के बारे में सीखा था । इस tutorial में हम JS को लिंक करना सीखेंगे । JS की फुल फॉर्म java script हैं । HTML में JS को लिंक करने के लिए
JS फाइल को अन्य वेबसाइट लिंक या same वेबसाइट लिंक के द्वारा भी HTML पेज में लिंक किया जा सकता हैं । इस तरह से JS को HTML से लिंक करने के लिए वेबसाइट का URL और
फाइल नाम और यदि JS फाइल फोल्डर में हैं तो फोल्डर का नाम भी दिया जाता हैं ।
JS को लिंक करने या CSS को HTML से लिंक करने के लिए सही Path देना आना चाइये ।
इस तरह से आप JS को HTML से script टैग की मदत से लिंक कर सकते हैं ।
Recommended Posts:-
Previous Posts:-