HTML के द्वारा आसानी से टेबल को बनाया जा सकता हैं । HTML टेबल बनाना बहुत ही आसान होता हैं ।
HTML में टेबल का उपयोग डेटा को display करने और डेटा मैनेज करने के लिए किया जाता है। HTML table में पंक्तियाँ(rows) और स्तंभ(columns) भी होते हैं । HTML टेबल उदाहरण आपको टेबल के attributes का उपयोग करके HTML में एक टेबल बनाने के बारे में मदत करेगा । HTML टेबल के कुछ अलग अलग attributes होते हैं जिसके द्वारा HTML table को बनाया जाता हैं ।
HTML में टेबल बनाने के लिए <table> टैग का उपयोग किया जाता हैं । <table> टैग के अंदर ही हम कुछ हटम्ल टैग का उपयोग करते हैं ।
Table बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ टैग्स को समझना पड़ेगा जो की <table> टैग के अंदर लिखे जाते हैं ।
<tr> - <tr> टैग टेबल row के नाम से भी जाना जाता हैं । <tr> टैग के द्वारा टेबल की row को बनाया जाता हैं । जब भी टेबल में row बनाने की जरूरत पड़ती हैं तो <tr> टैग का उपयोग किया जाता हैं ।
<th> - <th> टेबल heading के नाम से जाना जाता हैं । <tr> टैग हटम्ल टेबल की heading के लिए उपयोग किया जाता हैं ।
<td> - टैग टेबल डाटा के नाम से भी जाता हैं । टेबल <td> टैग के द्वारा टेबल में कॉलम को बनाया जाता हैं । एक row में हम <td> टैग का उपयोग करके आसनीं से कॉलम बना सकते हैं ।
साधारण Hindi भाषा में कहे तो <td> टैग का उपयोग केवल टेबल column बनाने के लिए किया जाता हैं ।
<height> - टेबल को ऊंचाई(height) देने के लिए। टेबल की उचाई कितनी होनी चाइये इसे HTML table के width attribute के द्वारा डिफाइन किया जाता हैं ।
<width> - यह टेबल की चौड़ाई देने के लिए उपयोग किया जाता है।
चलिए एक HTML टेबल के उदाहरण से समझते हैं जिसमे हम इन सभी tags और attributes का उपयोग करेंगे ।
HTML Table
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>HTML Table </title>
</head>
<body>
<table height="150" width="500" border="1">
<tr>
<td>
Employee Name
</td>
<td>
Ramesh
</td> >
<td>
Vikash
</td> <td>
Sheema
</td> <td>
Suresh
</td>
</td> <td>
Reetu
</td>
</tr>
<tr>
<td>
Salary
</td>
<td>
10000
</td>
<td>
15000
</td> <td>
20000
</td> <td>
12000
</td>
<td>
25000
</td>
</tr>
</table>
</body>
</html>
Run
ऊपर दिए गए HTML टेबल के example में हमने सबसे पहले <table> टैग का उपयोग किया हैं ।
<table> टैग को सबसे आखिर में क्लोज(close) भी करना पड़ता हैं ।
<table> टैग में हमने कुछ attributes को डिफाइन किया हैं जैसे height एंड width और बॉर्डर ।
उसके बाद हमने <tr> एंड <td> tags का उपयोग करके एक हटम्ल टेबल को बनाया हैं ।
Recommended Posts:-