Table Bordercolor | HTML in Hindi


इस से पहले HTML tutorial में हम  HTML टेबल को सीखा था । उस tutorial में HTML टेबल का बॉर्डर भी दिया था । इस tutorial में HTML टेबल के border color एट्रिब्यूट के बारे में सीखेंगे और एक example से table border color समझेंगे ।

HTML टेबल में डाटा को डिस्प्ले या मैनेज किया जाता हैं । हटम्ल टेबल को <table> tag के द्वारा बनाया जाता हैं ।हटम्ल टेबल के बॉर्डर को कलर करने  के लिए हम HTML टेबल bordercolor ऐट्रिब्यूट्स का उपयोग करते हैं ।


बॉर्डर कलर डिफाइन करने के लिए सबसे पहले HTML टेबल के बॉर्डर को डिफाइन करना पड़ता हैं । बॉर्डर को डिफाइन करने के बाद आप आसानी से हटम्ल टेबल के बॉर्डर को कलर कर सकते हैं । 
HTML टेबल को डिज़ाइन करने के लिए हम HTML बॉर्डर का attribute का उपयोग करते हैं ।
HTML टेबल में किसी भी तरह के डाटा को डिस्प्ले किया जा सकता हैं । उसे डाटा को जिस भी टेबल में डिस्प्ले किया गया हैं उस टेबल के बॉर्डर को डिफाइन करके उस बॉर्डर का कलर भी डिफाइन कर सकते हैं ।

सबसे पहले, टेबल बॉर्डर दें।
दूसरा, टेबल बॉर्डर कलर दें।

टेबल का निम्नलिखित उदाहरण जिसमें टेबल बॉर्डर और टेबल बॉर्डर कलर को समझने में मदत मिलेगी ।

HTML Table bordercolor


<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>HTML Table bordercolor </title>
</head>
<body>
<table height="150" width="500" border="1" bordercolor="red">  
<tr> 
<td> 
Employee Name
</td> 
<td> 
Ramesh 
</td> >
<td> 
Vikash
</td> <td> 
Sheema 
</td> <td> 
Suresh
</td> 
</td> <td> 
Reetu
</td> 
</tr> 
<tr> 
<td> 
Salary
</td> 
<td> 
10000
</td> 
<td> 
15000
</td> <td> 
20000
</td> <td> 
12000
</td> 
<td> 
25000
</td> 
</tr> 
</table>
</body>
</html>
Run


ऊपर दिए गए example में हमने <table> टैग के अंदर height , width , border और bordercolor को डिफाइन किया हैं । इस टेबल का बॉर्डर कलर रेड(red) दिया गया हैं ।
यह HTML टेबल का bordercolor attribute हैं ।


Please Share

Recommended Posts:-


Live Chat

Hello! How can we assist you today?