HTML में hyperlinks का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता हैं । हाइपरलिंक का मतलब हैं जिस लिंक पर क्लिक करने से पेज या वेबसाइट ओपन हो जाती हैं । ऐसे पेज लिंक को हम hyperlink लिंक कहते हैं । Hyperlink किसी विशेष पेज से किसी अन्य पेज पर लिंक करने के लिए उपयोग किये जाते हैं । HTML में Hyperlink को एक विशेष दर्जा दिया हुआ हैं ।
साधारण Hindi भाषा में समझे तो जैसे कोई यूजर गूगल पर कुछ भी सर्च करता हैं सर्च करने के बाद उसके सामने blue कलर में बहुत शारी link निकल कर आती हैं उस blue कलर के टेक्स्ट पर क्लिक करने से एक वेबसाइट ओपन हो जाती हैं इसे ही हम हाइपरलिंक कहते हैं ।
एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर यूजर को ले जाने के लिए भी hyperlink का उपयोग किया जाता हैं ।
HTML लिंक hyperlink के रूप में जाना जाता है।
HTML लिंक के द्वारा किसी भी पेज को अन्य पेज से लिंक किया जा सकता हैं । पेज को लिंक करने के लिए <a href> टैग का उपयोग किया जाता हैं । लिंक करने के लिए href के साथ पेज का यूआरएल देना पड़ता हैं यदि same website पर हैं तो पेज का नाम दिया जा सकता हैं ।
पेज का नाम देने पर उस लिंक लिए टेक्स भी दिया जाता हैं जो यूजर को दिखयी देता हैं जिसपर क्लिक करने पर यूजर उसी पेज पर redirect हो जाता हैं । एक पेज पर कितनी भी लिंक को उपयोग कर सकते हैं ।
चलिए HTML hyperlink के उदाहरण से समझते हैं ।
Hyperlink
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>Type of Heading Tags </title>
</head>
<body>
<a href="HTML-table.html">HTML Table Attributes</a>
</body>
</html>
Run
1. एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट के लिए लिंक देने के लिए निचे दिए गए हटम्ल कोड का उपयोग करते हैं ।
<a href="http://www.google.com">Jump to another web server </a>
2. HTML में image को display करने के साथ साथ image पर क्लिक करने पर कोई अन्य पेज ओपन हो जाये इसके लिए image पर एक links इस प्रकार दी जाती हैं ।
जब भी कोई यूजर image पर क्लिक करते हैं तो अलग पेज पर redirect हो जाता हैं।
<a href="HTML-table.html"><img src="myimage.jpg></a>
3. HTML बटन पर क्लिक करने पर एक नए पेज या यूआरएल पर यूजर को रेडिरेक्ट करने के लिए बटन पर भी hyperlink दी जा सकती हैं ।
जब भी कोई यूजर बटन को क्लिक करते हैं तो नए पेज पर redirect हो जाता हैं ।
<a href="HTML-table.html"> <input type="button"> </a>
इस तरह से HTML hyperlink का उपयोग कर सकते हैं ।
Recommended Posts:-