HTML strong tag | एचटीएमएल स्ट्रांग टैग | Hindi


स्ट्रोंग टैग (HTML Strong tag) का उपयोग टेक्स्ट (text) को बोल्ड (bold) करने के लिए किया जाता है HTML strong tag को सीधे किसी भी character , word and paragraphs को बोल्ड करने के लिए उपयोग किया जाता है । साधारण हिंदी भाषा में समझे तो HTML strong tags के बीच जिस भी टेक्स्ट को लिखा जाता है वो साइज में मोटा (bold,heavy) हो जाता है । एचटीएमएल स्ट्रोंग टैग का भी एक ओपनिंग टैग (opening tag) होता है और एक क्लोजिंग टैग (closing tag) होता है । यदि HTML strong tag को ओपन करके close नही करते हैं तो स्ट्रोंग टैग के बाद जितना भी टेक्स्ट होगा चाहे वो किसी भी टैग में लिखा हो बोल्ड हो जाता है। इसलिए एचटीएमएल स्ट्रोंग टैग को close करना जरूरी होता है । 

एचटीएमएल स्ट्रोग टैग के फायदे  ( Benefits of HTML strong tag in Hindi )

वैसे तो एचटीएमएल में टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए <b> tag  का भी उपयोग किया जा सकता है परन्तु स्ट्रोंग टैग (HTML strong tag) काफी उपयोग किया जाता है । आज कल बड़ी बड़ी कंपियां स्ट्रोंग टैग के साथ ही अपने टेक्स्ट एडिटर बना रही हैं ।  


एचटीएमएल Strong tag  का उदाहरण  (Example of HTML strong tag ) -  


HTML strong tag को समझने के लिए नीचे दिए गए उदाहरण को Note pad पर उपयोग कर सकते हैं । 

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title> HTML strong tag in Hindi  </title>
</head>
<body>

Hello , I am bold text . Learning HTML in Hindi ..

हैलो , मैं एक बोल टेक्स्ट हूँ। आप सिख रहे हैं एचटीएमएल वो भी हिंदी में।

</body> </html>

Output-
 

Hello , I am bold text . Learning HTML in Hindi ..

हैलो , मैं एक बोल टेक्स्ट हूँ। आप सिख रहे हैं एचटीएमएल वो भी हिंदी में।

उपर दिए example में आपने देखा कि कैसे HTML strong tag का उपयोग करके टेक्स्ट को बोल्ड किया गया है . 
HTML strong tag  बहुत ही ज्यादा उपयोग  होना वाला एचटीएमएल का टैग हैं । 
यदि आपको टेक्स्ट को बोल्ड करना हैं तो अप्प HTML strong tag का उपयोग कर सकते है।


Please Share

Recommended Posts:-