HTML Center Tag | सैंटर टैग | HTML in Hindi


वेबसाइट पेज बनाते समय जब हमे कंटेंट को पेज के बिच (Middle of page), सेल के बिच (Middle of block and cell) में या टेबल सेल( middle of table cell) के बिच में लिखना होता हैं तब हम HTML <center>  टैग का उपयोग करते हैं । साधारण हिंदी भाषा में समझे तो जब किसी टेक्स्ट (text) , इमेज (image) या ब्लाक (div block) को center में डिस्प्ले (display)  कराना होता हैं तब हम HTML center टैग का उपयोग करते हैं ।

HTML center टैग | HTML in Hindi  –

HTML <center> tag को HTML के अन्य टैग की तरह ही लिखा जाता हैं । <center> टैग का एक ओपनिंग टैग <center> और एक क्लोजिंग टैग </center> होता हैं । HTML center टैग यानि की ओपनिंग टैग <center> और एक क्लोजिंग टैग </center>  के बिच में जो भी text , इमेज या ब्लाक आता हैं center पर दिखाई देता हैं।

HTML center टैग के उदाहरण | Example of HTML center tag in Hindi  –  

निचे दिए गए उदाहरण में हम केवल text को center में display करेंगे ।

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title> HTML center tag in Hindi  </title>
</head>
<body>

Hello , I am learning Center tag in HTML in Hindi... ..

This is a center text for example in Hindi.

</body> </html>

Output

 

Hello , I am learning Center tag in HTML in Hindi.

This is a center text for example in Hindi.

उपर दिए गए उदाहरण में आपने देखा की कैसे HTML center टैग का उपयोग करके text को या पुरे पैराग्राफ को center में किया जा सकता हैं ।

HTML center tag के द्वारा इमेज को Center में करना  | उदाहरण  2 –

इस उदाहरण में हम एक इमेज को center में करेंगे .

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title> HTML center tag in Hindi  </title>
</head>
<body>

Learn HTML Tutorials

</body> </html>

Output

 

Learn HTML Tutorials

उपर दिए गए उदाहरण में आपने देखा की किस तरह से center tags (ओपनिंग टैग और क्लोजिंग टैग) के बिच में इमेज को लेने से इमेज center में हो जाती हैं । HTML इमेज ऐट्रिब्यूट्स के बारे मैं हम पिछले टुटोरिअल में सिख चुके हैं।  
 

 


Please Share

Recommended Posts:-


Live Chat

Hello! How can we assist you today?