HTML horizontal tag का उपयोगे HTML sections को ब्रेक (break) करने के लिए किया जाता हैं । साधारण Hindi भाषा में समझे तो HTML horizontal टैग के द्वारा कंटेंट (content ) के बिच में एक लाइन को ड्रा (draw,line display) करने के लिए उपयोग किया जाता हैं । सिंपल Hindi भाषा में समझे तो कंटेंट के बिच चाहे पैराग्राफ्स (paragraphs) हो , इमेजेज (images) हो या टेबल सेल (table cell) हो उनको ब्रेक करने के साथ साथ एक पड़ी लाइन (Horizontal line) को डिस्प्ले करने के लिए HTML horizontal का उपयोग किया जाता हैं ।
HTML Horizontal tag <hr> | HTML in Hindi -
हॉरिजॉन्टल टैग को भी अन्य HTML tags की तरह लिखा जाता हैं । Horizontal टैग में सिर्फ <hr> को ही लिखा जाता हैं । यह horizontal का शोर्ट (short) हो जाता हैं ।
HTML <hr> tag की क्या खास बात हैं –
HTML के ज्यादातर टैग के ओपनिंग (opening ) और क्लोजिंग (closing) टैग होते हैं परन्तु HTML hr टैग का कोई क्लोजिंग टैग नही होता हैं ।
HTML horizontal <hr> टैग का उदाहरण –
इस उदाहरण में हम HTML horizontal टैग का उपयोग करके लाइन को ब्रेक और एक horizontal लाइन को ड्रा करना सीखेंगे ।
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title> HTML hr tag in Hindi </title>
</head>
<body>
Hello , I am a student. Learning HTML in Hindi ..
Hey Dear ! you are learning HTML in Hindi with better resource .
</body>
</html>
Output
Hello , I am a student. Learning HTML in Hindi ..
Hey Dear ! you are learning HTML in Hindi with better resources .
उपर दिए गए उदाहरणों में आप देख सकते हैं की दो पैराग्राफ के बिच <hr> टैग उपयोगे करने से लाइन ब्रेक हो गयी साथ ही साथ एक horizontal लाइन भी ड्रा हो चुकी हैं । पिछले टुटोरिअल में हमने HTML <br> टैग के बारे में सिखा था । HTML <br> टैग को भी लाइन ब्रेक करने के लिए उपयोग किया जाता हैं परन्तु इसमें कोई horizontal लाइन नही आती हैं।
इस तरह से HTML <hr> टैग का उपयोग करके आसानी से horizontal लाइन को दिखाया जा सकता हैं ।
Recommended Posts:-