HTML br tag | Line break tag | Next line tag | HTML in Hindi


HTML line break  के नाम से ही आप समझ सकते हैं की यह दो शब्दों  से मिलकर बना हैं। पहला शब्द हैं लाइन जिसका मतलब हैं एक रेखा दूसरा हैं ब्रेक जिसका मतलब हैं तोडना । साधारण Hindi भाषा में समझे तो HTML लाइन break टैग का उपयोग एक लाइन में लिखे हुए टेक्स्ट को नेक्स्ट लाइन में मैनेज करने के लिए होता हैं । जब हम कोई वेबसाइट बनाते हैं तो उसमे बहुत सारे paragraph को लिखा जाता हैं पैराग्राफ में कितनी भी लाइन हो सकती हैं पर यदि आपको एक लाइन लिखने के बाद दूसरी लाइन से टेक्स्ट को लिखना हैं तब हम HTML break line tag का उपयोगे करते हैं .

HTML ब्रेक लाइन टैग  क्या हैं | What is breakline tag in HTML | HTML in Hindi 

 

HTML के दूसरे  tags की तरह लाइन ब्रेकिंग टैग का सिंटेक्स कुछ इस तरह का होता हैं <br> ।

HTML <br> tag (Line ब्रेक टैग) की क्या ख़ास बात हैं।  

 

जैसे की आप जनते ही होंगे की HTML में ज्यादातर टैग को ओपन (open)करके क्लोज(close) भी करना पड़ता हैं । यदि हम टैग को ओपन करके क्लोज नहीं करते हैं तो वो पुरे पेज के कंटेंट पर अपना इफ़ेक्ट (effect) डालता हैं परन्तु लाइन ब्रेक br टैग को क्लोज करने की कोई जरुरत नही होती हैं । जब आपको टेक्स्ट (text) को न्यू लाइन से ब्राउज़र पर display करना होता हैं तब HTML <br> टैग का उयोग करते हैं।  

Line ब्रेक <br> टैग का example | Example of HTML <br> tag -

निचे दिए गए उदाहरण से आप समझ सकते हैं की br टैग का उपयोग हटमल लैंग्वेज में कितना जरूरी होता हैं ।

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title> HTML br tag in Hindi  </title>
</head>
<body>

Hello Dear Learners !
You are learning HTML in Hindi.

</body> </html>

Output

Hello Dear Learners !
You are learning HTML in Hindi.

उपर दिए गए उदाहरण से  में आप देख सकते हैं की HTML <br> टैग के बाद का टेक्स्ट नयी लाइन से शुरू हो रहा हैं। जैसे हम न्यू लाइन (New line ,Next line) लिखने के लिए enter दबाते हैं पर HTML में <br> टैग का उपयोग नेक्स्ट लाइन के लिए किया जाता हैं ।  

br टैग को क्लोज करने की कोई जरूरत नही होती हैं क्युकी इसका कोई क्लोजिंग टैग नहीं होता हैं ।

<br> टैग का एक अन्य उदाहरण –

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title> HTML br tag in Hindi  </title>
</head>
<body>

Exmplore more HTML tutorials.


These tutorials are written in Hindi language.

</body> </html>

Output

Exmplore more HTML tutorials.


These tutorials are written in the Hindi language.

उपर दिए गए उदाहरण में हमने सिर्फ एक ही <br> टैग का उपयोग किया हैं परन्तु यदि हम हमें दो लाइनो के बिच ज्यादा लाइन स्पेस(space) चाइये तब भी हम HTML <br> टैग का उपयोग कर सकते हैं ।

 

उपर दिए गए उदाहरण में आपने देखा की पहले दो <br>टैग लगाये तो कुछ स्पेस बढ़ा हैं । उसके बाद हमने तीन <br> टैग एक साथ लगाये हैं जिस से लाइन space ओर ज्यादा बढ गया हैं । आप कितने भी  br टैग का उपयोग करके लाइन साइज़ को भी बढ़ा सकते हैं या नेक्स्ट लाइन के लिए भी HTML <br>टैग का use कर सकते हैं ।

 


Please Share

Recommended Posts:-


Live Chat

Hello! How can we assist you today?