Nonbreaking spaces के नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस टैग का HTML में क्या उपयोग होता हैं ।
Nonbreaking को Hindi में निरंतर और space को Hindi में जगह के नाम से जाना जाता हैं । जिसको मिलाने पर कुछ इस तरह का अर्थ निकलता हैं - लाइन ब्रेक न हो ओर वर्ड किसी अन्य लाइन में न जाए ।
साधारण Hindi भाषा में समझे तो जब हम कोई पैराग्राफ लिखते हैं तो जब एक लाइन भरने को आती हैं ओर लास्ट के कुछ वर्ड उसी line में ओर कुछ वर्ड दूसरी लाइन में चले जाते हैं जिस से वो इतना अच्छा नही रहता हैं ।
उदाहरण के लिए यदि हमारे पास कुछ इस तरह का पैराग्राफ हैं –
Hello Dear Students, Welcome to Techno Smarter Hindi website tutorials. You are learning HTML in Hindi on our site.
अब मान लेते हैं इस लाइन में HTML in Hindi को एक साथ ही रखना हैं न तो खाली HTML एक लाइन में रहे न ही in Hindi नेक्स्ट लाइन (next line ) में जाये ।
जैसे –
Hello Dear Students, Welcome to Techno Smarter Hindi website tutorials. You are learning HTML
in Hindi on our site .
इस उपर के उदाहरण में आप देख सकते हैं की लाइन ख़तम होने पर HTML तो उसी लाइन में रह गया परन्तु in HTML लाइन ब्रेक होने पर न्यू (new) लाइन में चला गया जो की अच्छा नही लगता हैं क्युकी HTML in Hindi एक साथ ही अच्छा लगता हैं ऐसे ही काफी वर्ड होते हैं । अब यदि HTML in Hindi उपर ही रह जाता तो कोई बात नही थी पर आधा उपर लाइन में और आधा निचे की लाइन में आ गया हैं जो की अच्छा नही लगता हैं । अब हम HTML in Hindi में nbsp टैग का उपयोग करके HTML in Hindi के बिच के line break को हटा सकते हैं जिस से HTML in Hindi के बिच लाइन ब्रेक नही होगी ओर HTML in Hindi निचे लाइन में एक साथ आजायेगा ।
जैसे
Hello Dear Students, Welcome to Techno Smarter Hindi website tutorials. You are learning
HTML in Hindi on our site .
अब आप तुलना कर सकते हैं की HTML in Hindi के बिच कोई भी line break नही आया हैं । इसी तरह से कई शब्दो के बिच के ब्रेक (line break) को हटाया जा सकता हैं जो की काफी अच्छा लगता हैं ।
HTML nbsp
HTML nbsp के साथ हम ampersand (&) synmbol का उपयोग करते हैं और लास्ट में semicolon आता है ।
जैसे –
HTML non-breaking spaces ( ) का उदाहरण –
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title> HTML nbsp tag in Hindi </title>
</head>
<body>
Hello Dear Students, Welcome to Techno Smarter Hindi website tutorials. You are learning HTML in Hindi on our site .
</body>
</html>
Output
Hello Dear Students, Welcome to Techno Smarter Hindi website tutorials. You are learning
HTML in Hindi on our site .
उपर दिए गए उदाहरण से आप समझ सकते हैं की किस तरह से कई वर्ड के बिच लाइन ब्रेक को रोका जाता हैं जिस से वो वर्ड एक साथ रहे ।
HTML   को HTML के अन्य tags की तरह angel brace <> सिम्बल्स (symbols) में नही लिखा जाता हैं और इसका कोई क्लोजिंग या ओपनिंग टैग भी नही होता हैं ।
HTML   का उपयोग वर्ड स्पेस (word space) लिए भी किया जाता हैं ।
HTML non-breaking spaces ( ) का उदाहरण –
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title> HTML nbsp tag in Hindi </title>
</head>
<body>
Web Title :- Techno Smarter
</body>
</html>
Output
Web Title :- Techno Smarter
उपर दिए गए उदाहरण में आप देख सकते हैं की   का उपयोग करके किसी भी वर्ड के बिच स्पेस (space) दिया जा सकता हैं ।
Recommended Posts:-